मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुश्किल में बस ऑनर्स! सूना पड़ा शहडोल बस स्टैंड, केवल चल रही 7-8 बसें - shahdol news

शहडोल बस ऑनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम बताते हैं कि शहडोल बस स्टैंड से आम दिनों में 140 बसें हर दिन संचालित होती थी, लेकिन वर्तमान में कोरोना के चलते 7-8 बसे ही चल पा रही हैं और वह भी जो लोकल में ही चल रही हैं.

Bus Honors in Difficulty
मुश्किल में बस ऑनर्स

By

Published : May 29, 2021, 9:03 PM IST

शहडोल। कोरोना संक्रमण के दौर में बस व्यवसायियों को बेहद नुकसान हुआ है. कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही अंतरराज्यीय बसों के संचालन को बंद कर दिया गया था और उसके बाद जो लोकल बसें चल भी रही थी उन्हें भी कोरोना कर्फ्यू के चलते सवारी नहीं मिल रही थी. जिसके चलते बस मालिकों को बड़ा ज्यादा नुकसान हुआ है. कोरोना के कारण अब यह स्थिति है कि जिस बस स्टैंड से कभी 140 बसें चला करती थी अब वहां चुनिंदा बसें ही नजर आ रही है.

मुश्किल में बस ऑनर्स
  • बस ऑनर्स एसोसिएशन ने कहा

शहडोल बस ऑनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम बताते हैं कि शहडोल बस स्टैंड से आम दिनों में 140 बसें हर दिन संचालित होती थी, लेकिन वर्तमान में कोरोना के चलते 7-8 बसे ही चल पा रही हैं और वह भी जो लोकल में ही चल रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में सख्ती के चलते कुछ सवारियां निकल भी नहीं पा रही हैं. इस वजह से बसों में सवारियां पर्याप्त नहीं हो पा रही. जब सवारियां ही नहीं मिल रही तो बसें कहां से चलेंगी.

कांग्रेस और बीजेपी का Twitter war: कांग्रेस के आरोप पर गृहमंत्री ने कहा- 'नया वेरियंट है कमलनाथ'

  • जिलाध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम बोले

जिलाध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम ने आगे कहा कि बस मालिकों पर अब चारों तरफ से दबाव है. बसों के लोन का दबाव अलग है. कमाई कुछ हो नहीं रही है और ऑफिस का खर्च अलग देना पड़ रहा है. बीमा का खर्च अलग से है और स्टाफ का खर्च तक अब वह नहीं दे पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details