मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर निकाली रैली - प्रशासन के खिलाफ पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

शहर के जय स्तंभ चौक पर अनूपपुर, शहडोल और उमरिया के पत्रकारों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. पत्रकारों ने कहा कि उन्हें जानबूझकर प्रशासन और पुलिस द्वारा टारगेट किया जा रहा है. कमिश्नर ने कहा कि उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 16, 2019, 12:09 PM IST

शहडोल। अनूपपुर, शहडोल और उमरिया के पत्रकारों ने जय स्तंभ चौक, शहडोल में इकट्ठे होकर प्रशासन और पुलिस के विरोध में काली पट्टी बांधकर रैली निकाली. सैकड़ों की तादाद में पत्रकार शुक्रवार दोपहर एक बजे कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और कमिश्नर से अनूपपुर जिले में स्वतंत्र पत्रकारिता के दौरान आ रही परेशानियों की चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों ने कहा कि अनूपपुर जिले में हमेशा निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त पत्रकारिता होती रही है, लेकिन पिछले कुछ महीने से योजना बनाकर पत्रकारों को टारगेट किया जा रहा है. समाचार प्रकाशन के बाद पत्रकारों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का हस्तक्षेप पत्रकारिता के लिए घातक है. कमिश्नर ने कहा कि उन्हें समाचार कवरेज के दौरान बिना डरे काम करना चाहिए.

अनूपपुर के पत्रकारों के आन्दोलन को तब और ताकत मिली, जब शहडोल, उमरिया के पत्रकार भी खुलकर उनके साथ आ गए और कहा कि अगर अनूपपुर के पत्रकारों के साथ न्याय नहीं किया गया, तो शहडोल, उमरिया में भी आन्दोलन किया जाएगा. कमिश्नर ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे निडरता से पत्रकारिता करें, उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details