शहडोल।जिले में लॉकडाउन 3.0 के बीच जिले के शहरी इलाकों में दुकानदारों को बहुत राहत दे दी गई है, जिसके बाद लगभग सभी दुकानें खुल चुकी हैं. ऐसे में गुरूवार को जिला व्यापारी संघ ने जिले में जन-जागरुकता अभियान शुरू किया. इस दौरान जिला मुख्यालय के गांधी चौक से इस अभियान को कलेक्टर और SP ने हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद अलग-अलग टुकड़ियों में बांटकर जिला व्यापारी संघ के लोगों ने अपने व्यापारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने की कोशिश की. साथ ही प्रशासन के नियम-शर्तों से भी अवगत कराया.
ये भी पढ़ें-सील बंद कार्रवाई के बाद सड़कों पर उतरे व्यापारी, प्रशासनिक अधिकारियों ने ली व्यापारी संघ की बैठक
जिला व्यापारिक संघ के मीडिया प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व्यापारी संगठन व्यापरिक बंधुओं के बीच जन-जागरण फैलाने का काम कर रहा है. जिसमें व्यापारियों को बताया जा रहा है कि वो अपनी दुकानों में आने वाले ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं और खुद भी करें. इसके अलावा सैनिटाइजर का उपयोग करवाएं और खुद भी करें. अगर कोई ग्राहक मास्क नहीं लगाया है तो उसे मास्क लगाने के लिए अवेयर करें और दुकानदार उसे फ्री मास्क देगा.