शहडोल। किसान परेशान है, इस साल बेमौसम बारिश के साथ ही ओला की मार से किसान की फसल का पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है और अब प्याज की फसल इसस बच न सकी. बेमौसम बारिश ओला वृष्टी और फिर अचानक तेज गर्मी की वजह से प्याज में झुलसा रोग लग गया है, जिससे क्षेत्र के कई गांव में प्याज उत्पादन पर बहुत असर पड़ रहा है क्योंकि झुलसा रोग से प्याज या तो सड़ रहा है या फिर इसमें साइज छोटा हो जा रहा है.
शहडोल से करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर चटहा और आसपास के कई दूसरे गांव में प्याज की खेती करने वाले किसान परेशान हैं, क्योंकि उनकी फसल में झुलसा रोग लग गया है. अमूमन ये रोग प्याज की ग्रोथ पर असर करता है, प्याज का आकार छोटा रह जाने के कारण बाजार में इसकी कीमती घट जाती है.
किसानों ने बताया कि इस रोग की वजह से प्याज की साइज छोटी रह जा रही है. प्याज में जो ग्रोथ होना चाहिए वो नहीं हो पा रही है, इतना ही नहीं कुछ प्याज में सड़न भी आ गई है. किसानों ने ये भी बताया कि इस बार प्याज में सिर्फ उनके गावों में नहीं बल्कि इस क्षेत्र के कई गावों में ये रोग आया है, जिससे प्याज के उत्पादन में असर पड़ा है.