शहडोल। इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है, इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में हो रहा है, क्योंकि कोरोना काल चल रहा है. आईपीएल के इस रोमांच के बीच अब आईपीएल सट्टा का बाजार भी गर्म हो चुका है, और पुलिस की धरपकड़ भी शुरू हो चुकी है. शहडोल पुलिस ने भी अपने कई थानों को मिलाकर आईपीएल सट्टा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है और करोड़ों का सट्टा पकड़ा है.
आईपीएल में सट्टा लगाते 13 बुकी गिरफ्तार, नकदी सहित करोड़ों के उपकरण जब्त - Shahdol IPL Betting
शहडोल पुलिस ने अपने कई थानों को मिलाकर आईपीएल सट्टा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. इसमें करोड़ों का सट्टा पकड़ा गया है. फिलहाल पुलिस ने 13 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है.
![आईपीएल में सट्टा लगाते 13 बुकी गिरफ्तार, नकदी सहित करोड़ों के उपकरण जब्त IPL betting in Shahdol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8950318-171-8950318-1601127092302.jpg)
जिले के एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल के मुताबिक एक बड़ी कार्रवाई पूरे शहडोल क्षेत्र सहित, जिले के कई थाना क्षेत्रों में एक निश्चित कार्ययोजना के अंतर्गत तैयारी करके की गई है. उसमें कुल 13 आरोपियों को पकड़ा गया है, जो क्रिकेट में आईपीएल का सट्टा चला रहे थे. उसमें टोटल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं.
13 आरोपियों के पास से आईपीएल सट्टा में इस्तेमाल हो रहे तरह-तरह के उपकरण जप्त किए गए हैं, जिसमें मोबाइल सेट, लैपटॉप, टीवी और एक वैसी डिवाइस जिसमें रिकॉर्डिंग डिवाइस और कई सारे मोबाइल का सेटअप है. इस तरह के लगभग 20 लाख के इक्विपमेंट, 25 लाख 1 हजार 55 रुपए हार्ड कैश और लगभग 2 करोड़ 88 लाख के आसपास के हिसाब का ब्यौरा मिला है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.