मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई अंतर्राज्यीय बैठक, एमपी और छत्तीसगढ़ के कई अधिकारी हुए शामिल - शहडोल

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई अंतर्राज्यीय बैठक, एमपी और छत्तीसगढ़ के कई अधिकारी हुए शामिल

अंतर्राज्यीय बैठक

By

Published : Feb 12, 2019, 10:35 AM IST

शहडोल। सोमवार को शहडोल कमिश्नर कार्यालय में अंतर्राज्यीय बैठक आयोजित की गई. यह बैठक लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के मकसद से की गई. इस बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिलों के अधिकारी शामिल हुए. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शांति पूर्ण तरीके से चुनाव कराए जा सके, इसे लेकर कई पहलुओं पर चर्चा की गई.

अंतर्राज्यीय बैठक

बैठक की शुरुआत में ही शहडोल कमिश्नर जेके जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी अन्तर्राजीय बैठक की गई थी. और उस दौरान तैयार किये गए योजना से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने में मदद मिली थी. दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच बेहतर कम्युनिकेशन का फायदा मिला था. इस बार भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ बॉर्डर में आने वाले इन जिलों के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय बना रहे इसके लिए यह बैठक रखी गई थी.

बेहतर समन्वय के लिए रखी गई बैठक
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा चर्चा के दौरान कई और बातों पर भी जोर दिया गया. जिससे आपसी समन्वय से बॉर्डर सिक्योरिटी के साथ ही दो राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों पर शिकंजा कसा जा सके. इस बैठक के दौरान अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ मिलकर अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था और अपराधों को लेकर कार्य योजना तैयार की गई.

अंतर्राज्यीय बैठक

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के कलेक्टर, एसपी हुए शामिल
बैठक में शहडोल संभाग के कमिश्नर जेके जैन, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर पी सी महावर, आईजी शहडोल, आईजी बिलासपुर, आईजी सरगुजा, डीआईजी शहडोल, वन सरंक्षक शहडोल रेंज, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर जिला कलेक्टर, छत्तीसगढ़ के कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, कवर्धा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. इसके अलावा शहडोल, अनुपपुर के पुलिस अधीक्षक, डिंडौरी जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. इसके अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details