मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 11 आरोपियों के पास मिला करोड़ों रुपए का गांजा - शहडोल पुलिस

शहडोल पुलिस ने करीब 7 क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. इस दौरान दो ट्रक, एक कार, एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. गांजा तस्करी करते पाए गए कुल 11 आरोपियों के पास से 85 हजार नगद भी मिले हैं.

interstate ganja smuggling gang busted
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Jun 11, 2021, 12:32 AM IST

शहडोल।बुंदेलखंड और बघेलखंड में गांजा सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. शहडोल पुलिस ने करीब 7 क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. इस दौरान दो ट्रक, एक कार, एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. गांजा तस्करी करते पाए गए कुल 11 आरोपियों के पास से 85 हजार नगद भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से यह सभी आरोपी गांजे की सप्लाई किया करते थे. वहीं शहडोल एसपी को सूचना मिलने पर अलग-अलग थाना इलाकों में कार्रवाई की गई, और अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा गया.

गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

शहडोल एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने जानकारी दी कि यह अंतरराज्यीय गिरोह काफी समय से बुंदेलखंड और बघेलखंड में गांजा सप्लाई कर रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पहले अमलाई थाने में एक ट्रक को पकड़ा, जो कि छत्तीसगढ का था. ट्रक से काफी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. वहीं पकड़ाए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने धीरे-धीरे सारे राज खोले. आरोपियों ने बताया कि उनके साथ एक और ट्रक था जो थोड़ा आगे चल रहा था. इसके बाद फौरन एक्शन लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर सोहागपुर में दूसरे ट्रक को पकड़ लिया. वहीं आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि एक कार और मोटर साइकिल से दोनों ट्रक की निगरानी भी की जा रही थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों ही गाड़ियों को जयसिंह नगर में पकड़ लिया. इस दौरान बड़ी मात्रा में सभी गाड़ियों से गांजा बरामद हुआ.

11 आरोपियों के पास मिला करोड़ों का गांजा

50 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटा नारकोटिक्स विभाग

1 करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा बरामद

कार्रवाई के दौरान पकड़ाई गई गाड़ियों से कुल 7 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. इस दौरान कुल 11 आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. वहीं मामले में एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी का कहना है कि एक दो दिन में और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल पकड़ाए गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details