शहडोल। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल आज शहडोल जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान खनिज मंत्री अपने कार्यक्रम के लिए निकलने ही वाले थे तभी कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह और जिले की माइनिंग ऑफिसर फरहत जहां के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ कुछ और कांग्रेस नेता भी उनका साथ देने लगे, देखते ही देखते नोकझोंक ज्यादा बढ़ गई और कांग्रेस नेता माइनिंग ऑफिसर हटाओ के नारे लगने लगे.
मंत्री की मौजूदगी में कांग्रेस नेता और माइनिंग ऑफिसर के बीच बहस, माइनिंग ऑफिसर हटाओ के लगे नारे - कांग्रेस नेता और माइनिंग ऑफिसर के बीच हुई बहस
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के सामने ही कांग्रेस नेता और माइनिंग ऑफिसर के बीच तीखी नोंकझोक हो गई. इस दौरान माइनिंग ऑफिसर हटाओ के नारे भी लगाए गए.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से मंत्री प्रदीप जायसवाल की मौजूदगी में कांग्रेस नेता और माइनिंग ऑफिसर के बीच तीखी नोंकझोक चल रही है. दरअसल कांग्रेस नेता और माइनिंग ऑफिसर के बीच अचानक ही तीखी बहस शुरू हो गई, इस दौरान अचानक ही कांग्रेस नेता माइनिंग ऑफिसर हटाओ के नारे लगाने लगे, और जमकर नारेबाजी कर रहे थे और ये सब हो रहा था मंत्री प्रदीप जायसवाल की मौजूदगी में, पहले तो मंत्री प्रदीप जायसवाल अंदर बैठे थे, लेकिन फिर कार्यक्रम में जाने के लिए बाहर निकले तो उनके सामने ही बहस शुरु हो गई. फिर मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मामले को शांत कराया.
इस पूरे घटना पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि ये सब चलता रहता है अपनी-अपनी बात रखने के लिए समस्याएं बताने के लिए, और माइनिंग अधिकारी की भी अपनी समस्या है, वो माइनिंग अधिकारी है और हमारे कुछ नेता भी है जो उसका व्यापार भी करते हैं तो जहां काम करना है जहां कुछ गतिविधि होती है इस तरह का हो जाता है.