मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों और युवाओं को दी गई मशरूम की खेती के बारे में जानकारी - मशरूम की खेती

कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को किसानों और युवाओं को एक ट्रेनिंग दी गई. जिसमें मशरूम की खेती के बारे में भी जानकारी दी गई है.

Agricultural Science Center
कृषि विज्ञान केंद्र

By

Published : Feb 12, 2021, 2:14 AM IST

शहडोल। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को किसानों और युवाओं को बुलाकर एक स्पेशल ट्रेनिंग दी गई. जिसमें ऐसे किसानों और युवाओं को बुलाया गया जो व्यावसायिक खेती से जुड़ना चाह रहे हैं और स्वरोजगार की तलाश में हैं. उन्हें मशरूम की खेती करने का तरीका बताया गया. साथ ही कैसे इसे व्यवसाय बना सकते हैं, इसकी भी ट्रेनिंग दी गई.

किसानों और युवाओं को दी गई ट्रेनिंग

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह ने बताया कि आज एक तो नेशनल हॉर्टिकल्चर फेयर चल रहा है और उसमें किसानों को बुलाया जा रहा है. दूसरा अपने यहां इस समय जो नए युवा हैं, जो काम की तलाश में हैं, उनको मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें जो पुराने लोग हैं. ऑलरेडी इसकी खेती कर रहे हैं. उनको भी बुलाया हुआ है और जो साथ में इसे खरीदते हैं. उन सभी को इसमें बुलाया गया है. जिससे इन सभी लोगों का साथ में इन्ट्रैक्शन हो जाए. एक दूसरे से परिचय हो जाए और एक समूह बनाने की हमारी कोशिश है. जो थोड़ा बहुत उत्पादन करते हैं. सभी लोग मिलकर के इसे बाहर भी भेज सकते हैं. इसमें किसी तरह की जमीन की आवश्यकता नहीं होती है. बहुत ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती है और इसकी खेती बहुत सरल तरीके से की जा सकती है. इसकी ट्रेनिंग देकर हम नव युवकों को इस बात के लिए तैयार कर रहे हैं. जिससे वह इसे व्यावसायिक बना सके और कुछ पैसे कमा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details