मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लैंड के खिलाफ पूजा वस्त्रकार ने किया बेहतर प्रदर्शन, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले कोच ने कह दी बड़ी बात - पूजा वस्त्रकार के कोच ने ईटीवी भारत से बात की

Pooja Vastrakar Play Against Australia: महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच में एमपी के शहडोल की पूजा वस्त्रकार भी खेलेंगी. पूजा वस्त्रकार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं उनके कोच ने ईटीवी भारत से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 9:40 PM IST

पूजा के कोच ने कही ये बात

शहडोल।अभी हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को करारी हार देकर इतिहास बनाया. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसे लेकर एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार जो कि मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली हैं, उनके प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. पूजा वस्त्रकार से एक बार फिर से शहडोल के क्रिकेट प्रेमियों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी और उनके शुरुआती कोच आशुतोष श्रीवास्तव ने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बड़ी बात भी कह दी है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में पूजा से बेस्ट की उम्मीद:भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच 21 दिसंबर से खेला जाना है. यह टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला भारत में खेला जाएगा. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर सबकी नजर रहेगी, तो वहीं शहडोल वासियों की नजर शहडोल की क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार पर रहेगी और उनके बेहतर प्रदर्शन पर टिकी होगी. पूजा वस्त्रकार से टेस्ट में एक बार फिर से क्षेत्र वासियों को बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद है, तो वहीं उनके कोच को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूजा से बेहतर खेल की उम्मीद है.

इंग्लैंड टेस्ट में किया था कमाल:बता दें की पूजा वस्त्रकार ने अभी हाल ही में 14 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 347 रन के बड़े अंतर से हराया था. इसी मुकाबले में पूजा वस्त्रकार भी खेल रही थीं. जहां पूजा वस्त्रकार ने गेंदबाजी में पहली पारी में एक विकेट निकाला तो वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट निकाले. दूसरी पारी में पूजा वस्त्रकार ने महज चार ओवर की ही गेंदबाजी की थी, जिसमें 23 रन खर्च कर तीन अहम विकेट लिए थे.

अपने बैट को निहारतीं पूजा

वहीं दोनों पारियों में बल्लेबाजी पर नजर डालें तो दोनों पारियों में नाबाद रहीं. हालांकि पूजा को लोअर ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जहां पूजा वस्त्रकार ने पहली पारी में 45 गेंद खेलकर नाबाद 10 रन बनाए, तो दूसरी पारी में 41 गेंद खेल कर नाबाद 17 रन बनाए थे. इस तरह से पूजा वस्त्रकार ने बेहतर प्रदर्शन किया था. एक बार फिर से अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाड़ी पूजा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार

पूजा का बेस्ट आना बाकी:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से पहले ईटीवी भारत ने पूजा वस्त्रकार के शुरुआती कोच आशुतोष श्रीवास्तव से बात की. बता दें की पूजा वस्त्रकार मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली हैं. यही से ही उन्होंने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी है.

पूजा के शुरुआती कोच आशुतोष श्रीवास्तव अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच का जिक्र कर पूजा की जमकर तारीफ करते हुए कहते हैं की इंग्लैंड के खिलाफ इतना अच्छा प्रदर्शन पूजा के करियर के लिए बहुत ही अच्छा होगा, क्योंकि पूजा का जो बीच में अभी एवरेज परफॉर्मेंस आ रहा था. उस बीच पूजा की ये एक अच्छी परफॉर्मेंस आई है. इस प्रदर्शन के बाद अब उस पर और अच्छा करने का एक दबाव बन जाएगा, क्योंकि आने वाले टाइम में ऑस्ट्रेलिया से भी सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड से भी सीरीज खेलनी है. ऐसे में यहां से उसको एक अच्छा बल मिलेगा.

आशुतोष श्रीवास्तव का मानना है कि पूजा अभी इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन की है. उससे भी बेहतर अभी कर सकती है, या यूं कहें कि उसका अभी और बेहतर प्रदर्शन आना बाकी है, लेकिन सबसे अच्छी बात जो हुई पूजा वस्त्रकार ने चौथे दिन जो बॉल डाली क्योंकि टेस्ट मैच जब खेलते हैं, एक ही विकेट पर बॉल पड़ता रहता है, जिससे विकेट धीरे-धीरे स्लो हो जाता है. वहां पर आकर तेज गेंदबाजी करना और तेज गेंदबाजी करके विकेट निकालना यह बहुत बड़ा एक अचीवमेंट रहेगा. उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की आगे भी उम्मीद है.

प्रैक्टिस करतीं पूजा वस्त्रकार

रेड बॉल क्रिकेट में पूजा हमेशा बेस्ट रहेगी:पूजा क्या टेस्ट में बेस्ट बन सकती हैं. इस सवाल पर उनके कोच कहते हैं कि पूजा टेस्ट में भी बेस्ट बन सकती हैं. मैं हमेशा से कहता हूं कि वह रेड बॉल में बहुत ही अच्छा बाल डालेगी, क्योंकि उसके क्रिकेट की शुरुआत ही रेड बॉल से हुई है. पूजा ने जो क्रिकेट की शुरुआत की, वह रेड बॉल से ही की है. आज भी जो बच्चे यहां खेलने आते हैं. रेड बॉल से ही खेलते हैं, तो उससे उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी होगी नहीं होगी. जो टेस्ट मैच हुए इंग्लैंड के साथ उसमें आपने देखा होगा कि उन्होंने बॉलिंग से खुद को साबित भी किया. जहां भी जब भी रेड बॉल का क्रिकेट होगा. पूजा वहां बेहतर प्रदर्शन करेगी.

गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बेस्ट है पूजा: पूजा वस्त्रकर को मौजूदा भारतीय टीम में बतौर गेंदबाज ही टीम में शामिल किया जाता है. उनके कोच का मानना है कि वह एक अच्छी बल्लेबाज भी हैं. अगर उन्हें बल्लेबाजी में भी मौका मिलता है, तो बहुत अच्छा करेंगी. पूजा वस्त्रकार के कोच आशुतोष श्रीवास्तव कहते हैं की बल्लेबाजी तो उसकी बहुत अच्छी है, लेकिन टीम के सिचुएशन के अकॉर्डिंग बल्लेबाजी का जो क्रम है, उसमें बदलाव किया जाता है, तो कहीं ना कहीं वह टीम मैनेजमेंट का सवाल है. आने वाले टाइम में हो सकता है, अच्छा करें और कुछ बदलाव हो. ऊपर बल्लेबाजी के लिए मौका मिले.

फिटनेस को लेकर कही ये बात: पूजा वस्त्रकार के क्रिकेट करियर में फिटनेस भी उनके लिए एक बड़ी समस्या रही है. इस बात को लेकर उनके कोच आशुतोष श्रीवास्तव कहते हैं की वर्तमान में उनका फिटनेस तो बहुत अच्छा है. उन्हें फिटनेस में कोई दिक्कत नहीं है. टीम मैनेजमेंट भी उनके फिटनेस पर बहुत अच्छी तरह से ध्यान दे रहा है. ये उसी का नतीजा है, रही बात उनकी तो उनका खुद का एक अच्छा माइंड सेट है. पॉजिटिव है, मानसिक रूप से बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं है. वर्तमान में वो बहुत अच्छे मूड में हैं.

मैचे के दौरान पूजा वस्त्रकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद:बता दें की पूजा वस्त्रकार के कोच को अपने इस खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन की बड़ी उम्मीद है. उनका मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ जिस माइंडसेट में वो नजर आई हैं, जिस तरह से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो और बेहतर प्रदर्शन करेंगी और बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरेंगी.

यहां पढ़ें...

पूजा का क्रिकेट करियर:पूजा वस्त्रकार के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो अब तक तीन टेस्ट मैच ही खेले हैं. जिसमें से 9 विकेट निकाले हैं और 23 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट रहा है. जो अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में लिया था. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो अब तक 21.33 की औसत से 64 रन ही बना सकी हैं. वनडे क्रिकेट की बात करें तो वनडे क्रिकेट में 27 वनडे क्रिकेट में 20 विकेट हासिल किए हैं. टी 20 मैच में 37 विकेट निकाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details