मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Train Gift to MP: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...एमपी से नागपुर के लिए एक और ट्रेन की सौगात, जानिए किस रुट से और कब चलेगी ये ट्रेन

मध्य प्रदेश को एक और ट्रेन की सौगात जल्द मिलने वाली है. शहडोल से नागपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरु होने वाली है. जानिए किस रुट से और कब चलेगी ये ट्रेन...

train run from shahdol mp to nagpur
एमपी से नागपुर एक और ट्रेन की सौगात

By

Published : Aug 12, 2023, 7:57 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 8:08 AM IST

शहडोल। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश से नागपुर के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. अक्सर लोग नागपुर इलाज कराने या फिर दूसरे कामों के लिए जाते रहते हैं. ऐसे में इस नई ट्रेन की सौगात ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है. बता दें कि ट्रेन की मांग को लेकर लोगों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष मुद्दे उठाए थे. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने शहडोल से नागपुर ट्रेन चलाने के आदेश जारी कर दिए.

एमपी से नागपुर एक और ट्रेन की सौगात

शहडोल से नागपुर साप्ताहिक ट्रेन की सौगात:शहडोल संभाग में काफी लंबे समय से नागपुर के लिए ट्रेन की मांग की जा रही थी, और इसके लिए काफी ज्ञापन भी सौंप जा रहे थे, प्रदर्शन किये जा रहे थे. आखिर में इसमें सफलता मिल ही गई क्षेत्र वासियों को शहडोल से नागपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मिली है. नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 11201 नागपुर से सोमवार को चलेगी तो वहीं शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 11202 मंगलवार को नागपुर की ओर प्रस्थान करेगी.

सुबह 11:45 पर नागपुर से होगी रवाना: नागपुर से शहडोल की ओर आने वाली नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 11201 साप्ताहिक सुबह 11:45 पर नागपुर से रवाना होगी, जो की रात में 12:20 पर शहडोल पहुंचेगी. तो वहीं, शहडोल से मंगलवार को सुबह 5:00 बजे शहड़ोल-नागपुर ट्रेन प्रारंभ होगी, और शहडोल नागपुर एक्सप्रेस 11202 बनकर शाम को 6:30 बजे नागपुर पहुंचाएगी.

इतने स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन:शहडोल से नागपुर के लिए यह साप्ताहिक ट्रेन की सौगात दी गई है. इस दौरान यह ट्रेन शहडोल वाया कटनी साउथ वाया जबलपुर वाया नागपुर जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन शहडोल से चलकर उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और सौंसर में रुकेगी, और वहां से सीधे नागपुर पहुंच जाएगी.

मरीजों को मिलेगी राहत:बता दें कि शहडोल संभाग से इलाज करने के लिए ज्यादातर लोग नागपुर जाते हैं और नागपुर जाने के लिए अभी इनको या तो कटनी से या जबलपुर से या फिर बिलासपुर से ट्रेन मिलती थी, तब वह कहीं जाकर नागपुर पहुंच पाते थे. अब सीधी ट्रेन मिलने से शहडोल के यात्रियों को और मरीजों को आसानी होगी, आराम से वह नागपुर पहुंच सकते हैं.

Also Read:

गौरतलब है कि शहडोल से नागपुर के लिए ट्रेन की मांग लगातार की जा रही थी. इसके लिए यहां के यात्री आम नागरिक लगातार प्रदर्शन भी कर रहे थे और रेलवे विभाग को ज्ञापन भी दे रहे थे. सांसद के माध्यम से डिमांड भी कर रहे थे. तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अभी हाल ही में रेलवे स्टेशन के बाहर इसके लिए बड़ा प्रदर्शन किया था. आखिर में सप्ताहिक ही सही शहडोल से नागपुर के लिए एक ट्रेन की सौगात दे ही दी गई.

Last Updated : Aug 12, 2023, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details