शहडोल। शादी का सीजन चल रहा है और काफी तादाद में यात्री इधर से उधर यात्रा कर रहे हैं. जिसके लिए इस महंगाई के दौर में सबसे बड़ा सहारा ट्रेन है. लेकिन जब ट्रेन ही रद्द हो जाए, तो यात्रियों की मुश्किल बढ़नी तय है. रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है, जिसमें शहडोल रूट की भी कई गाड़ियों शामिल हैं जिसमें एक्सप्रेस और मेमू गाड़ियां हैं, अगर आप भी कहीं ट्रेन से जाने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी गाड़ी के बारे में एक बार पता जरूर कर लें कि कहीं आपकी गाड़ी भी रद्द तो नहीं हो गई है.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: शादी-ब्याह के सीजन में ट्रेन से कहीं जाने का है प्लान, तो यहां चेक कर लें लिस्ट, कहीं आपकी गाड़ी रद्द तो नहीं है - RAILWAY CANCEL TRAINS DUE TO COAL CRISIS
रेलवे ने कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेन को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है. शादी के सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना तो करना पड़ ही रहा है, साथ ही ज्यादा किराया चुकाकर सफर करने को मजबूर हैं. कैंसिल ट्रेनों की सूची देखें -
रेलवे ने कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेन रद्द की
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां:रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियों को एक बार फिर से रद्द किया गया है, जिसके तहत यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
- 5 मई से 24 मई 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 5 मई से 23 मई 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 6 मई से 24 मई 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 5 मई से 23 मई 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 6 मई से 24 मई 2022 तक अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 से 18 मई 2022 तक रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 12 मई से 19 मई तक संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
1100 ट्रेनें रद्द करेगा रेलवे, यात्रियों और व्यापारियों की बढ़ेगी परेशानी
रद्द होने वाली मेमू गाड़ियां:
- 5 मई से 24 मई 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740 / 08 739 बिलासपुर- शहडोल- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबत: रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए सहयोग की आशा करते हुए खेद व्यक्त किया है. शहडोल रूट की भी कई गाड़ियां जिसमें मेमू और एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं, रद्द किया गया है. ऐसे में यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है, शादी-ब्याह के सीजन में अचानक एक नहीं बल्कि कई दिनों के लिए कई एक्सप्रेस और मेमू गाड़ियों का परिचालन बंद कर देने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है.