ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री शहडोल।जिले केज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, साल 2023 भारत के लिए बहुत ही उत्तम रहेगा. ग्रहों के अनुसार एक जनवरी से बुध राजा पद में आसीन होगा. मंत्री पद शुक्र को मिला है. बुध जो देव ग्रह है वह बहुत ही उत्तम है और राजनैतिक क्षेत्र में आर्थिक क्षेत्र में सामाजिक सहकारिता क्षेत्र में और विद्यार्थियों के लिए बुध बहुत ही उत्तम रहेगा. मतलब नया साल भारत के लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है. भारतवर्ष में साल 2023 में नए-नए उपकरण की योजना बनेगी नए-नए उपकरणों का संचार होगा.
राजनैतिक क्षेत्र के लिए कैसा?:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री आगे बताते हैं कि राजनैतिक क्षेत्र में उथल-पुथल होने के बाद भी जो वर्तमान में राजा है वही रहेंगे, और सबकुछ बेहतर चलेगा. राजनीतिक पार्टियों के बीच खींचतान इसलिए भी चलेगी क्योंकि देव ग्रह और दैत्य ग्रह दोनों एक साथ होने के कारण खींचातानी होगी, लेकिन राजा जो बुध है. वो संयम बरतते हुए सब को एक साथ पिरो कर सुचारु रुप से भारतवर्ष का शासन काल चलाएगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी. ज्योतिषाचार्य आगे कहते हैं कि, साल 2023 में जो मंत्री गण हैं उनमें खींचातानी जरूर होगी, क्योंकि राजा बुध है. लेकिन मंत्री शुक्र है. राजा बुध जो देव ग्रह माना गया है और मंत्री शुक्र, क्रूर गृह दोनों अलग अलग होने के कारण दोनों में खींचातानी होगी, लेकिन राजा बुध संयम को बरतते हुए सभी मंत्रियों को धैर्य पूर्वक एक ही बंधन में बांध कर रखने में कामयाब रहेंगे. अपने भारतवर्ष का साल 2023 में काफी उन्नति होगी, प्रगति होगी और भारत खुशहाल रहेगा.
साल 2023 में सामाजिक क्षेत्र:पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक सामाजिक क्षेत्र की बात करें तो सामाजिक कार्यों में जितने भी राजनीतिक दल हैं वो सभी एक साथ मिलकर के समाज के लिए हर वर्ग के लिए उत्तम काम करेंगे. इससे समाज में कई बेहतर काम होंगे. आर्थिक दृष्टि से देखें तो वो भी भारत के लिए बेहतर रहेगा. साल 2023 में वर्षा का योग भी पर्याप्त है. इसलिए किसानों को चिंता करने की कोई बात नहीं है. साल 2023 में बहुत अच्छी बारिश होगी. इससे किसानों को फायदा होगा, फसलों का अच्छा उत्पादन होगा किसान भी मालामाल रहेंगे.
2023 में नए उद्योगों की होगी स्थापना:औद्योगिक क्षेत्र में नए नए उद्योग स्थापित होंगे. भारतवर्ष में कई बाहर के देश भी आकर के यहां उद्योग कंपनी खोलेंगे, जिससे भारतवर्ष को और अधिक उन्नति और धन मिलने का योग बनेगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक साल 2023 में शुक्र जो मंत्री है. वह अक्सर उकसाने का काम करेगा, उकसाने से तात्पर्य है जैसे चीन है या कि अन्य कोई दूसरे देश हैं. वो भारत को आंख दिखाएंगे. उकसाने की कोशिश करेंगे. उन देशों से भारत के संबंध अच्छे नहीं रहेंगे और भारत उनका मजबूती से सामना करेगा. जीत भारत की होगी. शुक्र हर क्षेत्र में उकसाते हुए भी पस्त होगा, और जो राजा है वह संभालते हुए देश की उन्नति करेगा.
स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2023:स्वास्थ्य के हिसाब से भी साल 2023 बहुत उत्तम रहेगा, क्योंकि मंगल और गुरु उनके चालक ग्रह रहेंगे. मंगल पराक्रमी होता है. गुरु जो है सभी देवताओं का राजा होने के नाते सभी व्यक्तियों पर उनका प्रबल प्रभाव रहेगा. इससे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. यह जो महामारी आने की संभावना बन रही है उतनी महामारी नहीं आएगी. पिछली बार की तरह घातक नहीं होगी. पिछले सालों से तुलना करें तो लगभग 40 परसेंट नुकसान होने का अनुमान है. क्योंकि शुक्र ऐसे योग बनाएगा जिससे महामारी तो आएगी लेकिन बुध की वजह से नुकसान कम होगा और लाभ ज्यादा होगा.
साल 2023 में युवा:पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री युवाओं को लेकर कहते हैं कि, युवाओं के लिए बहुत ही उत्तम समय रहेगा. राजा बुध है इसलिए जितने परीक्षार्थी प्रतियोगिता में बैठेंगे वो अधिक से अधिक सफल होंगे. जो अधिकांश छात्र छात्राएं और युवक युवतियां हैं. उन्हें औद्योगिक क्षेत्र में नए-नए कंपनियों में इनको ज्यादा अवसर मिलेगा. नौकरी मिलेगी धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे और शासकीय नौकरियों की बात करें तो उसमें भी योग बनेगा लेकिन उसमें 20% युवक-युवतियों को ही लाभ मिलेगा.
Horoscope For 02 January इन राशि वालों पर होगी धन की बरसात, यहां जानें कैसे बदलेगा भाग्य
विश्व में बढ़ेगा भारत का वर्चस्व:विश्व में वैसे ही भारत धीरे-धीरे अग्रणी है लेकिन इन राजा और मंत्रियों के कारण और अन्य ग्रहों की अच्छी चाल होने के कारण भारत साल 2023 में विश्व में अग्रणी रहेगा. कहीं विश्व में उसके प्रथम स्थान आने की भी संभावना बनेगी क्योंकि अपना देश बहुत ही सुदृढ़ और दृढ़ता पूर्वक आगे बढ़ेगा.