शहडोल। जिले में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, आलम यह है कि तीन दिनों से सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए हैं. अचानक ही तेज बारिश (Heavy Rain) होने लगती है तो बीच-बीच में रिमझिम फुहारों का दौर भी जारी रहता है, दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहते हैं. जिस तरह की बारिश जिले में इन दिनों हो रही है, वह खेती-किसानी के लिए अच्छी है, इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने करीब 21 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है.
अगले 5 दिन मध्यम से भारी बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक (Agriculture Scientist) गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं, उसके मुताबिक अगले 5 दिन के दौरान 20 अगस्त से 24 अगस्त तक शहडोल जिले में बादल छाए रहने साथ ही मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है, गरज चमक के साथ तेज हवाओं का दौर भी चलने की संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, सुबह आद्रता 91 से 95% एवं दोपहर में 63 से 70% तक रहने एवं हवा दक्षिण पश्चिम दिशा में 11 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने का अनुमान है.