शहडोल।कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थित रही है, जिसमें आम आदमी को बड़ा आर्थिक झटका लगा है. सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के खेतों में ही सब्जियां सड़ गई. आलम ये रहा कि सस्ते दामों पर किसानों को अपनी सब्जियों के फसल को बाजार में निकालना पड़ा. वहीं जब अनलॉक 1.0 की शुरुआत हुई, तो अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है.
सब्जी व्यापारियों की माने तो सब्जियों के दाम अभी और बढ़ेंगे. लॉकडाउन होने के चलते आम लोगों के पास पैसे नहीं है और अब बढ़ी हुई सब्जियों के दाम आम नागरिकों के मासिक बजट को बिगाड़ रहा है. जहां टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है, वहीं प्याज से महंगा आलू बिक रहा है.
टमाटर हुआ और लाल, प्याज से ज्यादा आलू के दाम
अनलॉक 1.0 की शुरुआत होते ही अब शहडोल जिले में भी सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जहां टमाटर की 40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है, तो वहीं प्याज से ज्यादा महंगा आलू बिक रहा है. आलम ये है कि सब्जियों के दाम में हर दिन इजाफा हो रहा है, जिसने आम लोगों की रसोई की बजट बिगाड़ दी है.
इसलिए बढ़ गए सब्जियों के दाम
सब्जी व्यापारी अमित कुमार गुप्ता का कहना है कि सब्जियों के अचानक बढ़ रहे दाम के पीछे एक नहीं कई वजह हैं, एक तो कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है, अभी तक लॉकडाउन के कारण माल बाहर नहीं जा पा रहा था. अनलॉक 1.0 में अब सब्जी बाहर भी जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक छोटे-छोटे सब्जियों की दुकान गांव देहात में नहीं लग रहे थे, लेकिन अब सब लग रहे है.