मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेब पर भारी पड़ने लगा सब्जी का स्वाद, महंगाई छू रही आसमान

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का पूरे देश की आर्थिक स्थिति में असर पड़ा है. वहीं अब लगातार सब्जियों के दाम बढ़ने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए क्यों बढ़ रहा सब्जियों के दाम....

By

Published : Jun 25, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 1:09 PM IST

Increase in the price of vegetables in shahdol
सब्जियों के दाम में हो रही बढ़ोतरी

शहडोल।कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थित रही है, जिसमें आम आदमी को बड़ा आर्थिक झटका लगा है. सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के खेतों में ही सब्जियां सड़ गई. आलम ये रहा कि सस्ते दामों पर किसानों को अपनी सब्जियों के फसल को बाजार में निकालना पड़ा. वहीं जब अनलॉक 1.0 की शुरुआत हुई, तो अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है.

सब्जियों के दाम में हो रही बढ़ोतरी

सब्जी व्यापारियों की माने तो सब्जियों के दाम अभी और बढ़ेंगे. लॉकडाउन होने के चलते आम लोगों के पास पैसे नहीं है और अब बढ़ी हुई सब्जियों के दाम आम नागरिकों के मासिक बजट को बिगाड़ रहा है. जहां टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है, वहीं प्याज से महंगा आलू बिक रहा है.

टमाटर हुआ और लाल, प्याज से ज्यादा आलू के दाम

अनलॉक 1.0 की शुरुआत होते ही अब शहडोल जिले में भी सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जहां टमाटर की 40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है, तो वहीं प्याज से ज्यादा महंगा आलू बिक रहा है. आलम ये है कि सब्जियों के दाम में हर दिन इजाफा हो रहा है, जिसने आम लोगों की रसोई की बजट बिगाड़ दी है.

इसलिए बढ़ गए सब्जियों के दाम

सब्जी व्यापारी अमित कुमार गुप्ता का कहना है कि सब्जियों के अचानक बढ़ रहे दाम के पीछे एक नहीं कई वजह हैं, एक तो कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है, अभी तक लॉकडाउन के कारण माल बाहर नहीं जा पा रहा था. अनलॉक 1.0 में अब सब्जी बाहर भी जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक छोटे-छोटे सब्जियों की दुकान गांव देहात में नहीं लग रहे थे, लेकिन अब सब लग रहे है.

व्यापारी ने कहा कि शादी ब्याह शुरु होने और रेस्टोरेंट खुलने से सब्जियों की खपत बढ़ गई है. इसके अलावा इसका एक कारण पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम भी है, जिससे परिवहन में अधिक खर्चा हो रहा है. इन्ही सबके चलते सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है, जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मंडी में सब्जियों के दाम, फुटकर रेट

सब्जियों के नाम दाम/प्रति किलो
टमाटर 40 रुपए
बैगन 30 रुपए
आलू 25 रुपए
प्याज 20 रुपए
फूल गोभी 60 रुपए
पत्ता गोभी 30 रुपए
धनिया 200 रुपए
मिर्ची 80 रुपए
खीरा 20 रुपए
मूली 20 रुपए
अदरक 100 रुपए
लहसुन 120 रुपए
चुकंदर 40 रुपए

जिले में यहां से आती हैं सब्जियां

शहडोल जिले में लोकर से भी कुछ सब्जियां आती है, इसके अलावा दूसरे जिले और राज्य से भी सब्जियां आती है. जिसमें जबलपुर, बिलासपुर, रायपुर, उमरिया, चंदिया, कटनी, छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, मानिकपुर, बैंगलुरु, नासिक से सब्जियां शहडोल मंडी में अती हैं.

आम लोग परेशान

लॉकडाउन के चलते पहले ही लोगों के पास पैसे नहीं है और अब सब्जियों के दाम दिनों दिन बढ़ रहे हैं, सभी सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर और प्याज के रेट भी बढ़े हुए हैं. जिसने खाने का जायका भी बिगाड़ दिया है. वहीं आम लोगों के आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ रहा है और उनका मासिक बजट ही बिगड़ रहा है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details