मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने निगम का चल बुलडोजर, कुछ लोगों पर मामला भी दर्ज - शहडोल भू माफिया

शहडोल में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान शासकीय कार्य को रोकने को लेकर कुछ लोगों को खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

in-shahdol-the-administration-cracked-down-on-land-mafias
प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jan 26, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 7:20 AM IST

शहडोल।जिले में भी अब शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं, गुंडों बदमाशों पर प्रशासन और पुलिस का एक्शन दिखना शुरू हो चुका है. शहडोल जिले में भी अतिक्रमण हटाने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. कार्रवाई की जद में कबाड़ माफिया और एक निजी स्कूल समेत कई दुकानें भी आई हैं. इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान शासकीय कार्य को रोकने को लेकर कुछ लोगों को खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

प्रशासन की कार्रवाई

अतिक्रमण को लेकर बड़ा एक्शन

अमलाई में भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और एसपी की मौजदूगी में तहसील कार्यालय बुढ़ार की शासकीय भूमि पर ग्रीन वेल्स स्कूल के संचालक ने जो अतिक्रमण कर बाउण्ड्रीवाल बनाकर एवं गेट बनाकर कब्जा कर रखा था, वहां पर जेसीबी चलाकर शासकीय भूमि को खाली कराया है. इसके साथ ही संजय पांडेय की बाउंड्रीवाल और गेट, कॉम्प्लेक्स, ग्रीन बेल्स स्कूल की बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए अतिक्रमण हटाया गया. इसी तरह बुढ़ार जनपद के ग्राम पंचायत बकहो में राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे लगभग 50 अतिक्रमणकारियों ने जो पक्की दुकानें बना ली थीं, जिसमें जनरल स्टोर, पान पैलेस, हेयर कटिंग, पोल्ट्री फार्म आदि की दुकानें संचालित की जा रही थी. इन्हें तोड़कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित

इसके अलावा प्रशासन बहुचर्चित कोल माफिया कबाड़ कारोबारी बद्री पांडेय के घर पहुंचा, जहां घर के सामने का हिस्सा और कुछ अवैध रूप से बनीं दुकानों को तोड़ा, बताया जा रहा है कि बद्री पांडे के खिलाफ 10 अपराध दर्ज हैं. वह फरार चल रहा है, उस पर भी 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. अवैध निर्माणों को जेसीबी चलाकर तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान व्यवधान पैदा करने के लिए माफिया की पत्नी ने मिट्टी का तेल डालने की कोशिश की थी, उसके खिलाफ भी धारा 309 के तहत कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान घर से पुलिस को दो एयर पिस्टल, गुप्ती और चाकू भी मिला है. आर्क्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

जानिए पुलिस ने क्या कहा ?

इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने कहा है बुढ़ार और अमलाई में अवैध अतिक्रमण को लेकर के जिला प्रशासन की कार्रवाई हुई है. जिसमें राजस्व के साथ में पुलिस का अमला, और स्थानीय नगरपालिका और नगर पंचायत का अमला भी शामिल था. उस दौरान जो अमलाई थाना क्षेत्र में जब एक अतिक्रमण कारी घर के पास में जब राजस्व का अमला पहुंचा है तो वहां पर कुछ लोगों ने शासकीय कार्य में बाधा पैदा की है, इस पर लगभग 6 से 7 आरोपियों आईपीसी की कुछ धारओं में मामला दर्ज किया गया है. एक महिला ने भी उस दौरान आत्महत्या का प्रयास किया है उस पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 26, 2021, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details