शहडोल।शहडोल जिले के कोतवाली थाना से 14 जुलाई को पुलिस अभिरक्षा से 307 का आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद एसपी कुमार प्रतीक ने एक एसआई, 2 एएसआई और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद एसपी ने टीआई को भी सस्पेंड कर दिया है. हालांकि शुक्रवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जान से मारने के प्रयास का आरोपी :बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 307 का आरोपी बबलू बैगा ने मामूली पैसे के लेनदेन को लेकर चाकू से हमला कर दिया था. जिसे पुलिस ने 14 जुलाई को गिरफ्तार किया था और फिर वो आरोपी पुलिस को ही चकमा देकर थाने से ही फरार हो गया था. इसके बाद हड़कंप मच गया. एसपी ने पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी पर 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी. एसपी कुमार प्रतीक ने लापरवाही बरतने पर 1एसआई गोविंद भगत, एएसआई रामनाथ संत एएसआई बम भोला और आरक्षक सुनील के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी.