मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौपाटी है लेकिन शौचालय नहीं, कैसे बनेगा स्वच्छ भारत..? - नगरपालिका

शहडोल में नगरपालिका ने शहर के बीच में चौपाटी का निर्माण करा दिया लेकिन शौचालय की व्यवस्था नहीं करा पाया है.

It is Chowpatty but no toilet, how will Swachh Bharat be built ..?
कैसे बनेगा स्वच्छ भारत..?

By

Published : Dec 8, 2019, 12:33 PM IST

शहडोल। स्वच्छता को लेकर जमकर अभियान चलाए जा रहे हैं. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जमकर पैसा भी खर्च किया गया. लेकिन जिले में स्वच्छता को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. जिला मुख्यालय के बीचो-बीच चौपाटी का निर्माण तो करा दिया, लेकिन सालों बाद भी नगरपालिका चौपाटी में शौचालय की व्यवस्था नहीं करा पाया है.

लोग होते हैं परेशान

जिला मुख्यालय की चौपाटी में लगभग 40 से 50 खाने पीने की दुकानें लगती हैं. जहां हजारों की संख्या में हर दिन लोगों का आना जाना होता है. लेकिन जब लोगों को शौचालय की आवश्यकता होती है तो उन्हें इधर-उधर जाना पड़ता है.

जल्द कराएंगे व्यवस्था

नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का मानना है कि चौपाटी में शौचालय की आवश्यकता उन्होंने खुद महसूस की है. जिसे लेकर नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही व्यवस्थित जगह देखकर मोबाइल टॉयलेट का निर्माण कराएंगे.

कैसे बनेगा स्वच्छ भारत..?

शौचालय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिला, कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत का सपना ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details