शहडोल।सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. सुपरनोवाज की टीम ने 20 ओवर में 164 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ट्रेलब्लेज़र्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी. इस तरह से ट्रेलब्लेजर्स की टीम को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा. सुपरनोवाज की इस जीत में पूजा वस्त्रकार की गेंदबाजी का शानदार रोल रहा. पूजा ने सुपरनोवाज की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 12 रन खर्च किए और 4 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.0 की रही.
जीत में पूजा का बड़ा रोल :इस मुकाबले में सुपरनोवाज की जीत में पूजा का बड़ा रोल रहा, क्योंकि पूजा वस्त्रकार ने पहले तो दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहीं थीं. स्मृति मंधाना और हेली मैथ्यूज दोनों ही तूफानी शुरुआत देने में कामयाब हो गई थीं, लेकिन पूजा वस्त्रकार ने दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद सोफिया डंकली को भी पूजा वस्त्रकार ने आउट किया. इस तरह से पूजा ने चार विकेट निकाले और टीम की जीत में अहम रोल अदा किया.