मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी पुलिस बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Illegal recoveries

शहडोल में दो बदमाशों ने जयस्तंभ चौक पर नकली पुलिस बनकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी और लोगों से अवैध वसूली करने लगे, जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

illegal-recoveries-were-made-by-fake-police-police-arrested
वाहन चैकिंग कर अवैध वसूली कर रहे बदमाश चढ़े पुसिस के हत्थे

By

Published : Mar 4, 2020, 1:39 PM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं. एसपी और आईजी ऑफिस से महज कुछ मीटर दूर जयस्तंभ चौक पर दो युवक फर्जी पुलिस बनकर वाहन चेकिंग करने लगे और लोगों से अवैध वसूली शुरू कर दी. आलम ये रहा कि वहां लम्बा जाम लग गया, जैसे ही इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी, मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक धारदार हथियार और एक फोर व्हीलर वाहन जब्त किया गया है.

जानिए पूरी घटना...

वाहन चेकिंग कर अवैध वसूली कर रहे बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपियों में से एक का नाम संदीप सिंह और दूसरे का नाम आशीष मरावी है. बताया जा रहा है कि वसूली के कारण जब चौक पर लम्बा जाम लग गया, तो लोगों को शक हुआ और उनसे जाकर पूछताछ की, तो एक ने बताया कि वो कोतवाली थाने में पदस्थ है. इसकी जानकारी तुरन्त ही कोतवाली टीआई राघवेंद्र द्विवेदी और डायल हंड्रेड को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो वो फर्जी निकले. उनके पास से एक चारपहिया गाड़ी और एक धारदार हथियार भी जब्त किया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details