शहडोल। जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, बाहर से आने वाले लोग ही कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. जिले में दिल्ली और मुंबई से लौटने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. पिछले दिनों कोयलांचल क्षेत्र में दिल्ली से लौटे कुछ लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं अब शहडोल जिला मुख्यालय में भी पती पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब इन दोनों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शहर की शिवम कॉलोनी में गली नंबर 4 में रहने वाला 32 वर्षीय युवक 28 जून को मुंबई से लौटा था, संदिग्ध लक्षण होने पर युवक और उसकी पत्नी दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जांच के बाद दोनों की रिपोर्ट देर आई जो कि कोरोना पॉजिटिव मिली है.