शहडोल। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. संक्रमितों की संख्या 5 से नीचे पहुंच चुकी है,जोकि जिले वालों के लिए यह अच्छी खबर है. वहीं, इस बीच देश में तीसरी लहर (third wave of coronavirus) को लेकर भी चेतावनी दी जा चुकी है. ऐसे में जिला चिकित्सालय में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी है, खासकर तब जब यह कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में उस जिला चिकित्सालय की तैयारी के बारे में बताते हों जोकि कुछ महीने पहले बच्चों के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी जिला चिकित्सालय में तीसरी लहर की क्या तैयारी?कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार से बातचीत की गई. जिन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिकित्सालय पूरी तरह से तैयार है और लगातार तैयारियों को और पुख्ता किया जा रहा है. डॉक्टर परिहार ने बताया कि जो डेडिकेटेड कोविड सेंटर था वो मेडिकल कॉलेज था, लेकिन इस बार मेडिकल कॉलेज में भी इतने मरीज रहे की मेडिकल कॉलेज फुल होने की स्थिति में आ गया था. जिसके बाद चिकित्सालय में भी कोविड की व्यवस्था की है.
अब कुल 156 ऑक्सीजन युक्त बेड हो जाएंगे तैयार
उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में अभी 45 बेड कोविड के चालू किए गए हैं, जिसमें मैटरनिटी के 15 बेड हैं, 20 बेड हमारे मेडिसिन के हैं, और 10 बेड आईसीयू के हैं. इस प्रकार से हमने कोविड की तैयारी अभी कर ली थी, और अभी हमारे यहां लगभग शांति है और 3 से 4 मरीज ही बचे हैं. सिविल सर्जन आगे कहते हैं कि जहां तक तीसरी लहर का सवाल है तो यहां सुविधा है. उन्होंने बताया कि यहां अब कुल 156 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार हो जाएंगे, अभी 56 थे 100 और बढ़ रहे हैं. प्लस एक वार्ड का रीनोवेशन कलेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है.
पैथोलॉजी में 101 प्रकार के टेस्ट भी शुरू
उन्होंने बताया कि दो महीने में दो वार्ड बनकर तैयार हो जाएंगे, और ये करीब 60 बेड के होंगे. इनमें ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था होगी, और सारी चीजें व्यवस्थित हो रही हैं. परिहार ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इसी महीने सीटी स्कैन मशीन चालू हो गई है. साथ ही पैथोलॉजी में 101 प्रकार के टेस्ट भी शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल, कोई समस्या नहीं है, सीटी स्कैन की भी समस्या नहीं है और दवाइयों की भी समस्या नहीं है. पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी हैं. रेमडेसिविर को लेकर जो हाहाकार मचा हुआ था वो भी अब प्रशासन स्तर मुहैया कराई जा रही हैं.
MP Corona Update: 24 घंटे में 571 नए पॉजिटिव मिले, 32 की मौत
जल्द एसएनसीयू भी अपग्रेड होगा
डॉक्टर जीएस परिहार ने बताया कि एसएनसीयू में बच्चों के लिए और व्यवस्थाएं भी स्वीकृत हुई हैं. जल्द ही एसएनसीयू भी अपग्रेड होगा और मेडिकल कॉलेज में भी 20 बेड का एसएनसीयू शुरू होने की संभावना है. इस बीच बच्चों को ध्यान में रखकर भी प्रशासन ने काफी प्रयास किए हैं. पीडियाट्रिक वार्ड का भी इनोवेशन हो रहा है. ऐसे में यहां कोरोना की संभावित तीसरी लहर (third wave of coronavirus) को लेकर लगभर सारी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं, और कुछ की जा रही हैं.