शहडोल। आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले के होमगार्ड के सैनिक अपने वेतन की लड़ाई लड़ रहे हैं. क्योंकि उन्हें 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. होमगार्ड के सैनिकों ने बताया कि दीवाली तो दूर अब तो दो टाइम के खाने के लाले पड़ रहे हैं. जिसके चलते जिले भर के होमगार्ड सैनिकों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.
तीन महीने से नहीं मिला वेतन, होमगार्ड जवानों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
शहडोल में होमगार्ड सैनिकों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते जिलेभर के होमगार्ड सैनिकों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.
होमगार्ड सैनिक धनतेरस के दिन वेतन के लिए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने वेतन दिलाने के लिए कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और साथ में चेतावनी भी दी है कि यदि आज उन्हें वेतन नहीं मिलता है तो वे शनिवार से कमिश्नर कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ जाएंगे.
होमगार्ड सैनिक बताते हैं कि बजट आते ही प्रदेश के दूसरे जिले के होमगार्ड कर्मचारियों को वेतन मिल गया. लेकिन शहडोल जिले के होमगार्ड कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया की कमांडेंट बजट के बाद भी सैलरी नहीं निकाली गई और बजट अब वापस भी चला गया है.