Holi 2023 Rashifal: होली पर राशियों के हिसाब से जानें किस रंग और वस्त्र को करें धारण, बुलंद होंगे सितारे
Holi Rashifal 2023: होली त्योहार आने में बस एक सप्ताह बाकी है. इसके लिए लोग अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं. आज ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी से जानिए कौन कौन सी राशि वाले होली के दिन किस रंग का इस्तेमाल करें ताकि उन्हें फायदा हो और होली शुभ हो. पंडित श्रवण त्रिपाठी बता रहे हैं आपको होली के शुभ रंग और भाग्य जगाने के सटीक तरीके.
होली राशिफल 2023
By
Published : Mar 2, 2023, 1:57 PM IST
ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी
शहडोल। होली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. 8 मार्च को इस साल होली पर्व मनाया जाएगा. सभी लोग इस दिन अधर्म पर धर्म की जीत के रंगों में सराबोर नजर आते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल होली पर ग्रहों का संयोग भी बन रहा है. होली पर्व की तैयारी में लोग अभी से ही जुट गए हैं. बाजारों में तरह-तरह के रंग, मास्क और पिचकारियां बिकने लगीं हैं. ऐसे में आज ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी आपको बताएंगे, किस राशि के जातक कौन से रंग से होली खेंले, जिससे उन्हें फायदा होगा. कौना सा रंग उनके लिए शुभ फल लेकर आएगा, साथ ही उस दिन किस कलर का वस्त्र पहनें जिससे उनका भाग्य उदय होगा.
जानें अपनी राशि से जुड़ी होली खेलने का रंग: पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, होली खेलने के लिए आपने बहुत सारी तैयारियां कर रखी है. बहुत सारे विचार आप लोगों ने बना रखे हैं. इस बीच हम आपको आपकी राशि से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां देंगे. हम आपको बताएंगे की कौन सी राशि के जातक किस रंग का प्रयोग कर होली खेलें और इस दिन किस रंग के वस्त्र पहनें. आज हम बात करेंगे 3 राशियों की मेष राशि, वृष राशि और मिथुन राशि. इन तीनों ही राशि के जातक होली खेलते समय किन रंगों का इस्तेमाल करें, कौन से कलर का कपड़ा पहन कर होली खेलें जिससे इनके लिए शुभ समय आएगा.
मेष राशि: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि, मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है. मंगल ग्रह का सबसे ज्यादा पसंदीदा रंग लाल होता है. लाल के अलावा सिंदूरी रंग भी इन्हें बहुत प्रिय है. मेष राशि के जातक या मेष लग्न के जातक होली खेलते समय लाल या सिंदूरी रंग का उपयोग करें. होली के दिन लाल या सिंदूरी रंग के वस्त्रों का भी उपयोग करेंगे तो निश्चित ही उन्हें यह करने से लाभ होगा. ये राशिवाले इस दिन हनुमान मंदिर जाकर चार मुख वाला दीपक उनके सामने जलाएं. इसके साथ ही गुड़ चने का प्रसाद भी भगवान हनुमान को चढ़ा दें. ऐसा करने से उनके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. उनका खुद पर विश्वास बहुत ज्यादा बढ़ेगा.
वृषभ राशि: इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है. शुक्र ग्रह का सबसे पसंदीदा रंग सफेद या गुलाबी होता है. वृषभ राशि के जातक या वृष लग्न के जातक होली खेलने के दौरान सफेद, गुलाबी रंगों का इस्तेमाल करें. इन्हीं रंगों के वस्त्रों को इस दिन धारण भी करें. वृषभ राशि के जातकों को इस दिन मां दुर्गा, मां भवानी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. ऐसा करने से निश्चित ही ये होली उनके लिए धनधान्य से पूर्ण और समृद्धि लेकर आएगी.
मिथुन राशि: इस राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है. मिथुन राशि या मिथुन लग्न के जातक हरे या फिरोजी आसमानी कलर से होली खेलें. इस रंग के वस्त्रों का भी होली के दिन धारण कर सकते हैं. इस राशि के जातक होली पर्व के दिन गणेश भगवान की आराधना करें. गणेश जी को दूर्वा अर्पित कर सकते हैं. गणेश भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं और मोदक का प्रसाद चढ़ाएं. ऐसा करने से निश्चित तौर पर मिथुन लग्न और राशि के जातकों के आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. उनके जीवन में खुशहाली का आगमन होने लगेगा.