मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shani Trigrahi Yog: होली पर 3 दशक बाद बना त्रिगही योग, शनि, बुध और सूर्य को ग्रह-गोचर बदलने जा रहा किस्मत - Holi Trihrahi Yog 2023

इस बार होली से ठीक पहले होने जा रहा है 3 ग्रहों का समागम, इस समागम का असर कई राशियों पर पड़ेगा. रंगो का त्यौहार होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस त्यौहार को लेकर विशेष तैयारी की जाती है. इस बार होलिका दहन 7 मार्च को किया जाएगा. 8 मार्च को रंगो का त्यौहार है. मतलब रंगों से होली खेली जाएगी. ज्योतिषाचार्य प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक इस बार होली के पर्व में ग्रहों की ऐसी खास युति बन रही है जो कुछ खास राशियों के भाग्य को बदल देगी. कई तरह के संयोग बन रहे हैं, इसमें कई राशियों का भाग्य बदलने वाला है.

Holi Trihrahi Yog 2023
होली पर बदलेगा भाग्य

By

Published : Feb 28, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 5:04 PM IST

Holi Trihrahi Yog 2023: ज्योतिषिय दृष्टि से इस बार होली पर ग्रहों का ऐसा मेल होने जा रहा है जो काफी दुर्लभ है. ग्रहों के इस समागम को त्रिग्रही योग कहा जा रहा है. इससे कई दुर्लभ किस्म की ज्योतिषिय और खगोलिय बदलाव होंगे जा सीधे जातकों को प्रभावित करेंगे. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इस ग्रह गोचर से कई जातकों की किस्मत बुलंदी पर चली जाएगी. जाहिर है त्रिगही योग छप्पर फाड़ सफलता के दरवाजे खोलेगा और धन का घर में आगमन होगा. जाहिर है इस वजह से यह पर्व और ज्यादा खास माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्य प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक कुंभ राशि में शनि पहले से विद्यमान हैं. होली के त्यौहार पर सूर्य और बुध इस राशि में विद्यमान होंगे. इससे शनि सूर्य और बुध की युति बनेगी. कुंभ राशि में शनि सूर्य और बुध की युति बनने से एक विशेष योग बन रहा है. जिसे त्रिग्रही योग कहा जाता है.

बन रहे विरले योग:शास्त्रों की माने तो इस तरह के त्रिग्रही योग बहुत बिरले ही बनते हैं. कई सालों के बाद ऐसा संयोग बनता है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, जब 3 ग्रह बुध, सूर्य और शनि एक साथ मिलते हैं, तो बुधादित्य योग भी बनता है. इस बार कुंभ राशि में शनि के साथ सूर्य और बुध भी मिल रहे हैं. जिससे बुधादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है. ऐसे में जानिए कि बुध-शनि-सुर्य की युति कैसे आपको सीधे सीधे प्रभावित करेगी. इन राशियों के लिए सब कुछ बदल जाएगा.

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव:कुंभ राशि में शनि, बुध और सूर्य का योग तो बन ही रहा है. इसके अलावा मीन राशि में बृहस्पति और शुक्र की युति भी बन रही है. ये दोनों ही ग्रह मीन राशि में एक साथ मौजूद होंगे. वर्तमान में मीन राशि में गुरु विद्यमान हैं जो काफी शुभ ग्रह माने जाते हैं. जिस तरह से कुंभ राशि में सूर्य-शनि और बुध की युति बन रही है उसी तरह मीन राशि में गुरु और शुक्र की युति बन रही है. इससे कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए किस्मत पलटने वाला भी होगा.

इन राशियों की बदलेगी किस्मत:ज्योतिषाचार्य प्रकाश द्विवेदी बताते हैं कि, ग्रहों की जो यह विशेष युति बन रही है इसमें विशेषकर इन तीन राशि वाले जातकों को फायदा होता दिख रहा है. इसमें वृषभ राशि, तुला राशि और कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही उत्तम समय आएगा. भाग्य का साथ मिलेगा. अगर कहीं पैसा निवेश करना चाहते हैं यह निवेश करने का सही समय होगा. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. इस दौरान जमीन और वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं. भाग्योदय होगा. इन तीन राशि के जातकों के लिए ग्रहों की ये युति बहुत ही फायदेमंद हो सकती है इन राशियों के लिए किस्मत बदलने वाला साबित हो सकता है.

धर्मग्रंथ, ज्योतिषि-पंचांग और धार्मिक मान्यताओं से मिलती-जुलती जानकारी जरूर पढ़ें.

डिस्क्लेमरःHoli Trihrahi Yog 2023:इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषाचार्य प्रकाश द्विवेदी द्वारा ज्योतिष गणना, ज्योतिष-पंचांग, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों से संकलित करके आप तक प्रेषित की गई है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details