Holi 2023।होली की तैयारी लगभग-लगभग पूरी हो चुकी है. लोग भी अपने इस होली को खास बनाने की विशेष तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि होली में लगभग 30 साल बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है. जिसमें चार राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं. हर ओर से इन्हें लाभ होता नजर आ रहा है.
30 साल बाद बन रहा ऐसा योग: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि इस बार की होली बहुत ही खास है. खास इसलिए भी है क्योंकि इस बार की होली में शनि लगभग 30 साल बाद स्वराशि में है. जैसा कि आप जानते हैं कि शनि वर्तमान में कुंभ राशि में चल रहे हैं और कुंभ राशि शनि की अपनी राशि होती है तो यह योग 30 साल बाद आया है.
12 साल बाद बन रहा ऐसा योग: इसी तरीके से अगर हम देखते हैं देव गुरु बृहस्पति एवं शुक्र ग्रह भी लगभग एक राशि में है. मीन राशि में है, मीन राशि देव गुरु बृहस्पति की स्वयं की राशि है. शुक्र इस राशि में आकर उच्च हो जाते हैं. यह योग भी अपने आप में लगभग 12 वर्ष के बाद आया है, ऐसी परिस्थितियां बनी हुई है.
बुधादित्य योग का हो रहा निर्माण: दूसरी परिस्थिति ये भी बन रही है. जिसमें सूर्य भगवान भी वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं. साथ में बुध ग्रह भी विराजमान हैं. सूर्य बुध के साथ में रहने से जैसा कि आप जानते हैं बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. शनि स्वराशि में होने के कारण बहुत ही अच्छा फल देते हैं, इसलिए विशेष तौर पर इस बार की होली चार राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक और बहुत ही फायदेमंद पर्व होने वाला है.
इन चार राशियों को हो रहा फायदा
वृषभ राशि- ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि वृषभ राशि के जातक या वृषभ लग्न के जातकों के लिए शुभ योग के कारण निश्चित तौर से धन लाभ होने वाला है. नौकरी व्यवसाय करने वाले लोगों को मनोवांछित तरक्की मिलने वाली है. जो लोग नौकरी की तलाश में या व्यवसाय की तलाश में हैं. उन्हें निश्चित तौर से अच्छे अवसरों की प्राप्ति होने वाली है, छात्रों को मनोवांछित सफलता प्राप्त होने वाली है, एवं पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.