मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में शहडोल-चंबल के बीच मैच, कूचबिहार ट्रॉफी के लिए चुनी जाएगी टीम - hiralal Gaekwad trophy cricket tournament

हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी एमपीसीए के टूर्नामेंट में पहले दिन शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद चंबल की टीम ने बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए.

hiralal Gaekwad trophy
शहडोल और चंबल के बीच मैच

By

Published : Dec 26, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 8:37 PM IST

शहडोल।अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे एमपीसीए के टूर्नामेंट में शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे मैच में खिलाड़ियों के टैलेंट को देखने के लिए एमपीसीए के जूनियर टीम के सिलेक्शन कमेटी के चैयरमैन करन सिंह शेखावत भी पहुंचे.

शहडोल और चंबल के बीच मैच

4 दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन चंबल की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में188 रन बना कर सिमट गई. शहडोल के गेंदबाज़ों में हर्षित ने जहां 6 विकेट लिए तो वहीं मासूम और अक्षत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

एमपीसीए के जूनियर सिलेक्शन समिति के चैयरमैन करन सिंह शेखावत ने बताया कि हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी एमपीसीए का टूर्नामेंट है, जहां प्रदेश के सभी डिवीज़न की टीम हिस्सा लेती हैं. उन्होंने कहा कि इसी टूर्नामेंट के आधार पर मध्यप्रदेश की टीम कूचबिहार ट्रॉफी के लिए चुनी जाएगी.

Last Updated : Dec 26, 2019, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details