शहडोल।अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे एमपीसीए के टूर्नामेंट में शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे मैच में खिलाड़ियों के टैलेंट को देखने के लिए एमपीसीए के जूनियर टीम के सिलेक्शन कमेटी के चैयरमैन करन सिंह शेखावत भी पहुंचे.
हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में शहडोल-चंबल के बीच मैच, कूचबिहार ट्रॉफी के लिए चुनी जाएगी टीम
हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी एमपीसीए के टूर्नामेंट में पहले दिन शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद चंबल की टीम ने बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए.
4 दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन चंबल की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में188 रन बना कर सिमट गई. शहडोल के गेंदबाज़ों में हर्षित ने जहां 6 विकेट लिए तो वहीं मासूम और अक्षत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
एमपीसीए के जूनियर सिलेक्शन समिति के चैयरमैन करन सिंह शेखावत ने बताया कि हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी एमपीसीए का टूर्नामेंट है, जहां प्रदेश के सभी डिवीज़न की टीम हिस्सा लेती हैं. उन्होंने कहा कि इसी टूर्नामेंट के आधार पर मध्यप्रदेश की टीम कूचबिहार ट्रॉफी के लिए चुनी जाएगी.