मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस आदिवासी लोकसभा सीट के आंकड़े बिगाड़ सकते हैं बीजेपी-कांग्रेस का खेल

शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 4,92,249 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों को कुल 5,13,959 वोट मिले, जोकि बीजेपी से 21,710 वोट अधिक है. जिसके चलते कांग्रेस उत्साहित जरूर नजर आती है, लेकिन बीजेपी को भी केंद्र की नीतियों और मोदी की छवि पर भरोसा है. हालांकि, बाजी किसके हाथ लगती है ये तो 23 मई को आने वाले नतीजे ही तय करेंगे.

By

Published : Apr 15, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 9:16 PM IST

हिमाद्री सिंह व प्रमिला सिंह

शहडोल। चुनाव में आंकड़ों का खेल निराला होता है, ये आंकड़े किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को बादशाह बना देते हैं और कंगाल भी. शहडोल से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह वोटरों का दिल जीतने के लिए गलियों की खाक छान रही हैं. हालांकि, इस घमासान में बाजी किसके हाथ लगेगी, इस रहस्य से पर्दा 23 मई को उठेगा.

एक ओर जहां हिमाद्री सिंह मोदी लहर और केंद्र की नीतियों के दम पर जीतने का दम भर रही हैं तो वहीं कांग्रेस की प्रमिला सिंह की उम्मीद को ये आंकड़े पंख लगा रहे हैं क्योंकि ये आंकड़े कांग्रेस को जीत की कतार में आगे खड़ा कर रहे हैं. शहडोल संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें शहडोल की जयसिंहनगर-जैतपुर, उमरिया की बांधवगढ़-मानपुर और अनूपपुर की कोतमा-अनूपपुर-पुष्पराजगढ़ शामिल है, जबकि कटनी की बड़वारा सीट भी शामिल है. जिनमें से बीजेपी-कांग्रेस चार-चार सीटों पर काबिज हैं.

शहडोल सीट का सियासी समीकरण

सीटों की संख्या में दोनों पार्टियां यहां बराबर हैं, लेकिन वोटों के प्रतिशत पर नजर डालें तो मुकाबला कांटे का लगता है क्योंकि वोट प्रतिशत के मामले में कांग्रेस आगे है, जो कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा सीट से मिल रही है. बस यही आंकड़े कांग्रेस की उम्मीद को पुख्ता कर रहे हैं. साथ ही प्रदेश में सत्तारूढ़ होने के चलते कांग्रेस को प्रदेश सरकार द्वारा की गयी कर्जमाफी जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा.

शहडोल संसदीय क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी-कांग्रेस को मिले वोट
शहडोल के जयसिंहनगर क्षेत्र में बीजेपी विधायक जयसिंह मरावी को 84,669 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ध्यान सिंह को 67,402 वोट मिले थे. वहीं, जैतपुर में बीजेपी विधायक मनीषा सिंह को 74,279 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस की उमा धुर्वे को 70,063 वोट मिले.

अनूपपुर के कोतमा में बीजेपी प्रत्याशी दिलीप कुमार जायसवाल को 36,820 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ ने 48,249 वोट हासिल किए. वहीं अनूपपुर से बीजेपी के रामलाल रौतेला ने 51,209 वोट हासिल किए तो कांग्रेस के बिसाहूलाल सिंह ने 62,770 वोट के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि पुष्पराजगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मरावी को 40,951 वोट मिले थे और कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह ने 62,352 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी.

उमरिया के मानपुर सीट से बीजेपी विधायक मीना सिंह ने 82,287 वोट हासिल किए थे, जबकि कांग्रेस की ज्ञानवती सिंह को 63,632 वोट मिले थे. वहीं, बांधवगढ़ से बीजेपी के शिवनारायण सिंह ने 59,158 वोट हासिल किए थे तो कांग्रेस के ध्यानसिंह को 55,255 वोट मिले थे.

कटनी के बड़वारा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोती कश्यप को 62,876 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के विजय राघवेंद्र सिंह ने 84,236 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. इस तरह 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 4,92,249 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों को कुल 5,13,959 वोट मिले, जोकि बीजेपी से 21,710 वोट अधिक है. जिसके चलते कांग्रेस उत्साहित जरूर नजर आती है. हालांकि, ये अंतर बहुत मामूली है, लेकिन बाजी किसके हाथ लगती है ये तो 23 मई को आने वाले नतीजे ही तय करेंगे.

Last Updated : Apr 15, 2019, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details