शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा मोड़ के पास एक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति का पैर कट गया. वहीं ट्रक में सवार चार अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का पैर कटा है, वह किसी कंपनी का आदमी था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, एक व्यक्ति का पैर कटा - सड़क हादसा
शहडोल में गोहपारू में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों को चोट आई है, वहीं एक अन्य व्यक्ति का पैर कट गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर गोहपारू थाना क्षेत्र में सेमरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार में ट्रक पलट गया. ट्रक में 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति का पैर कट गया. वहीं अन्य 4 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रक में खाद लोड था और छत्तीसगढ़ के दमन से रीवा की ओर से जा रहा था. ट्रक में 5 लोग सवार थे, जिसमें से 3 लोग कंपनी के आदमी थे, तो वहीं 1 व्यक्ति उसमें क्लीनर था और एक व्यक्ति ड्राइवर था.