शहडोल। जिले में बीते मंगलवार को तेज बारिश हुई. मौसम खराब होने की वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि बेमौसम बरसात के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. बारिश से चना, अरहर, मटर और सब्जियों को नुकसान हो सकता है.
बारिश के बाद अब घना कोहरा, फिर लौटी ठंड, चिंता में किसान - शहडोल में बारिश
शहडोल में तेज बारिश का दौर जारी है. रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
तेज बारिश का दौर जारी
लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के ग्रोथ में रुकावट आ सकती है. इस बदलते मौसम ने जहां कोहरे से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, तो वहीं अब कड़ाके की ठंड की फिर से वापसी हो गई है, जिससे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है.
Last Updated : Feb 5, 2020, 10:22 AM IST