heavy rain alert: 5 दिनों में शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट जारी - mansoon
जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश(barish) का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. किसानों के लिए खरीफ की खेती का अच्छा सीजन है.
![heavy rain alert: 5 दिनों में शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट जारी heavy rain alert issued in shahdol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12150010-524-12150010-1623831787523.jpg)
शहडोल(shahdol)। जिले में बारिश(barish) का दौर लगातार जारी है. बीती रात से ही जिले में बरसात हो रही है.पूरी रात रुक रुक कर बारिश होती रही और अभी सुबह होने के बाद रिमझिम फुहारों के साथ बारिश हो रही है. अगले 5 दिनों मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बारिश का दौर जारी
जिले में बीते मंगलवार को दिनभर उमस रही. उमस भरी गर्मी में आसमान में बादल छाए रहे. लेकिन बीती रात से बारिश का दौर लगातार जारी है. रातभर रुक-रुक कर हल्की-फुल्की फुहारों के साथ बारिश होती रही. आज सुबह भी बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है. रिमझिम फुहारों के साथ बारिश हो रही है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं.
अगले 5 दिनों में भारी बारिष का अलर्ट
बता दें कि आने वाले 5 दिन के लिए मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक जिले में अगले 5 दिनों में बादल छाए रहने और 16 जून से 20 जून के बीच में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ गरज चमक के साथ तेज हवाओं का दौर भी चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. सुबह नमी का स्तर 76 से 87 प्रतिशत है. दोपहर में 40 से 62% तक रहने और हवा दक्षिण पश्चिम दिशा में 14.0 से 15.0 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने का उम्मीद है.
खेती की तैयारी में किसान
जोरदार बारिश के साथ ही किसान पिछले कुछ दिनों से खेती की तैयारी में लगा हुआ है. जिले में धान की खेती बड़े प्रमुखता से की जाती है. खरीफ सीजन की खेती सबसे ज्यादा रकबे में की जाती है. इसमें कई फसलों को लगाया जाता है जिले में धान के अलावा, सोयाबीन,मक्का, तिल, कोदो, अरहर की फसलें भी लगाई जाती हैं.