शहडोल। जिले में हो रही तेज बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं. लोगों को उम्मीद है कि ये बारिश अभी यहां कुछ दिन और जारी रहेगी. वहीं जिले के कुएं खाली थे, नदियों तालाबों में पानी कम हो गया था, लेकिन बीती रात से हो रही बारिश ने लोगों की उम्मीदों को जगा दिया है. पिछले दिनों हुई हल्की-फूल्की बारिश से उमस बढ़ गया था. ऐसे में तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है.
शहडोल: काफी दिनों बाद हुई तेज बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - शहडोल में लंबे समय बाद हुई बारिश
शहडोल में हो रही तेज बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं.ऐसी बरसात काफी दिनों बाद हुई है. बारिश से किसानों की उम्मीदें काफी जग गई हैं. गर्मी से काफी राहत भी मिल रही है.
भारी बारिश न होने के कारण जिले के किसान काफी परेशान थे. जिले में ज्यादातर रकबे में धान की खेती प्रमुखता से की जाती है और जिले का अधिकतर रकबा असिंचित है, जो बरसात के पानी पर ही आश्रित है. ऐसे में किसानों के लिये ये पानी अमृत के समान है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी बरसात काफी दिनों बाद हुई है. बारिश से किसानों की उम्मीदें काफी जग गई हैं. गर्मी से काफी राहत भी मिल रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में हुई हल्की- फूल्की बारिश ने उमस बढ़ा दी थी. लोगों ने एक-दो दिन बारिश होने की और संभावनाएं जताई हैं.