शहडोल।खन्नौधि स्वास्थ्य केंन्द्र में स्वास्थ्यकर्मी ने नवजात बच्चे को सिकाई के दौरान झुलसा दिया, जिससे बच्चे की हालत इतनी बिगड़ गई कि चेहरे,हाथ, पीठ सहित शरीर के कई हिस्से में गर्म आंच के चलते फफोले पड़ गए. आनन-फानन बच्चे को खन्नौधि स्वास्थ्य केंन्द्र से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, सिकाई के दौरान झुलसी नवजात - सीमएचओ
शहरडोल स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल प्रबंधन की लापवाही की वजह से एक बच्चा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने नवजात की सिकाई के नाम पर उसे आग में झुलसा दिया.
बता दें कि पलसऊ गांव की रहने वाली पार्वती बैगा को प्रसव के लिए खन्नौधी स्थित स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती किया गया था, जहां बच्चे को सेकने के नाम पर ये सारी घटना हुई. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंन्द्र में लाइट नहीं थी, जिसके चलते नवजात को मशीन से नहीं सेका जा सका. इसके बाद आग से सिकाई की गई और इस दौरान बच्चा आग में बुरी तरह झुलस गया. वहीं इस पूरे मामले में सीमएचओ ओपी चौधरी का कहना है कि वो पहले खुद मामले की जांच करेंगे, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.