मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी डॉक्टर, फर्जी क्लीनिक, मरीज असली, छापेमार कार्रवाई में 47 प्रकार की दवाइयां जब्त

शहडोल जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग ने एक फर्जी क्लीनिक और डॉक्टर के यहां छापेमारी की है. जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से मिल रही थी. क्लीनिक से 47 प्रकार की दवाइयां जब्त की गई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Health department raid
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

By

Published : Sep 2, 2020, 6:43 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 8:25 AM IST

शहडोल।जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग ने एक फर्जी क्लीनिक और डॉक्टर के यहां छापेमारी की है. जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से मिल रही थी. इसी के आधार पर टीम ने छापेमारी की है. क्लीनिक से 47 प्रकार की दवाइयां जब्त की गई हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

सीएमएचओ डॉक्टर राजेश पांडे ने कहा कि उन्हें इस फर्जी क्लीनिक की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापेमारी करने लिए भेजा, ये फर्जी क्लीनिक कल्याणपुर रोड पर संचालित था.

उन्होंने कहा कि शहर के अंदर डॉक्टर आनंद दुबे के नाम से एक कथित क्लीनिक चल रहा था, जिसके बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए डॉक्टर सचिन कारखुर और डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने फर्जी क्लीनिक का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई की है.

ये भी पढ़े-बाढ़ के सैलाब में सब कुछ हुआ खत्म, न घर बचा न खाने को राशन, अब मदद का इंतजार

इस कार्रवाई में 47 प्रकार की अंग्रजी दवाइयों को जब्त किया है, जिसमें इंजेक्शन, ग्लूकोज की बोतल, सिरप, गर्भ निरोधक दवाइयां आदि मिली हैं. क्लीनिक में छापेमार कार्रवाई के दौरान एक मरीज भी वहां पर इलाज कराते मिला, जिसे ग्लूकोज की बोतल लगी हुई थी. फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details