शहडोल। जिला मुख्यालय से सटे गोरतरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी की है. कार्रवाई के दौरान डॉक्टर जीके पांडेय के क्लीनिक पर भारी तादाद में एलोपैथिक दवाएं भी बरामद की गई हैं.
फर्जी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी , भारी तादाद में एलोपैथिक दवाइयां - etv bahrat mp news
फर्जी तरीके से चल रहे क्लीनिकों में स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. डॉक्टर जीके पांडेय के यहां से भारी तदाद में एलोपैथिक दवाइयां पाई गई हैं, जो क्लीनिक में रखना अवैध है.
फर्जी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई
रूजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इनकी बहुत दिन से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीएमचो के निर्देश के बाद यहां छापा मार गया. रूजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर जीके पांडेय बीएएमएस हैं, लेकिन इनके क्लीनिक से भारी तादाद में एलोपैथिक दवाइयां बरामद हुई हैं, जो दवाइयां रखने का अधिकार नहीं है, दूसरा मध्यप्रदेश उपचर्या और मृजोपचर्या के तहत इनका पंजीयन नहीं है. ये दो कमियां पाई गई हैं.