शहडोल। मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है. अक्सर लोग इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. ऐसे में ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें उनकी उपासना, किस विधि विधान से करें उनकी पूजा और क्या भूलकर भी न करें, जिससे हो सकता है बड़ा नुकसान.
7 दिन में इन 7 भगवान की करें उपासना: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की वैसे तो मंगलवार के दिन का विशेष महत्व होता है. सप्ताह में 7 दिन होते हैं और 7 दिन में हर दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा-पाठ की जाती है. जैसे सोमवार के देवता चंद्रमा और शिवजी हैं. वैसे ही मंगलवार के देवता हनुमान जी हैं. बुधवार के देवता गणेश जी हैं, गुरुवार के देवता विष्णु जी हैं. शुक्रवार के देवता संतोषी माता हैं, और अन्य देवियां हैं, और शनिवार के दिन शनि जी देवता हैं, रविवार के देवता सूर्य हैं. जिस दिन जिस देवी देवताओं का दिन है, उस दिन अगर उन देवी देवताओं की विधिवत पूजा पाठ की जाए, उपासना की जाए तो विशेष फल मिलता है, बहुत पुण्य मिलता है.
मंगलवार को करें हनुमान जी को प्रसन्न: ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि मंगलवार विशेष तौर पर हनुमान जी का दिन होता है. यह दिन बहुत ही बलशाली और फलदाई होता है. जो भी जातक हनुमान जी के भक्त हैं और मंगलवार के दिन व्रत करते हैं, व्रत करने के बाद जो पुरुष या नारी हनुमान मंदिरों में जाकर हनुमान जी के दर्शन करते हैं, या हनुमान जी के ऊपर सिंदूर, चमेली, घी और तेल का मिश्रण करके हनुमान जी के ऊपर लेप करते हैं और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो ऐसा करने वाले जितने भी जातक होते हैं, उनके सारे कार्य बनते हैं. जो रोगी हो जाते हैं, जिनके रोग का इलाज नहीं होता है या परेशान रहते हैं, तो उन्हें फायदा मिलता है. घर में शांति और सुखद वातावरण रहता है, किसी से बैर नहीं होता, आघात नहीं होता है. घर में सभी शांति प्रदान करते हैं. घर में बरक्कत होती है. मंगलवार के दिन सभी नर-नारी किसी मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करें, जो नहीं जा पाते हैं, वो अपने घर में बैठकर हनुमान जी को याद करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें या उससे घर में शांति बनी रहती हैं.