मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी टेंशन - सब्जियों की फसल के लिए नुकसान

शहडोल जिले में मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से भी सब्जियों की फसल के लिए नुकसानदेह है.

Rain increased farmers' tension
बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

By

Published : Apr 26, 2020, 5:26 PM IST

शहडोल। जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. सुबह से तेज धूप थी, लेकिन दोपहर होते ही मौसम अचानक बदल गया और बादल छा गए. जिसके बाद गरज के साथ बारिश शुरू हो गई. कुछ ही समय में बड़े साइज के ओले गिरने लगे. झमाझम बारिश के बाद अभी भी घने बादल छाए हुए हैं और रूक-रुक कर बारिश हो रही है.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

बीते शनिवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिला था, दोपहर बाद से ही शाम तक जिले के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई और तूफान भी आया था. जिले के कुछ गांवों में तूफान की वजह से कई छतों के चद्दर उड़ गए. इस बारिश ने किसानों की टेंशन बढ़ गई है. किसान पहले से ही लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं और अब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों की परेशानी बढ़ा रहा है.

फसल कटाई का सीजन है, किसी की फसल खेत और खलिहान में है. इसके अलावा चने की फसल भी खेतों में हैं. ओलावृष्टि से सब्जियों की फसल के लिए नुकसानदेह है. ये बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details