Guru Shukra Yuti 2023:गुरु और शुक्र ये दोनों ग्रह इन दिनों काफी सुर्खियो में है. वजह है यह दोनों ग्रह युति बना रहे हैं वैसे तो दोनों ही ग्रहों को शुभ फलदाई माना जाता है, लेकिन इन दोनों ग्रहों को विरोधी ग्रह भी कहा गया है. ऐसे में कई राशियों के लिए जहां यह शुभ फलदाई होंगे तो कुछ राशियों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. गुरु ग्रह पहले से ही मीन राशि में संचरण कर रहा है और 15 फरवरी से मीन राशि में शुक्र ग्रह भी पहुंच गया है. इससे गुरु और शुक्र की मीन राशि में युति बन रही है. जिसे अलग-अलग राशियों को ये दो ग्रहों को युति प्रभावित भी करेगा.
मेष राशि:मेष राशि की बात करें तो गुरु और शुक्र की युति बनने से मेष राशि के जातकों के लिए इन 2 ग्रहों की युति काफी लाभकारी साबित हो सकती है. शुक्र और गुरु गुरु दोनों शुभ फलदाई ग्रह माने जाते हैं. इसलिए मेष राशि में यह विशेष लाभ बना रहे हैं. विशेष योग बना रहे हैं. जिससे इस राशि के जातकों को बहुत फायदा होगा. धन लाभ की बात करें फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो उसके योग भी बन रहे हैं. व्यापारियों की बात करें तो व्यापार में भी इनके बढ़ोतरी हो सकती है. सफलता मिल सकती है. अगर जमीन खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत बेहतर है, क्योंकि प्रॉपर्टी खरीदना जमीन खरीदना उसमें निवेश करना शुभकारी है. इस राशि के जातकों को धनलाभ तो होगा, लेकिन अधिक खर्च से बचना होगा क्योंकि इस दौरान खर्च भी बहुत होंगे. इसलिए सजग रहना होगा स्वास्थ्य को लेकर भी इसका विपरीत असर देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें इसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है.
वृष राशि: गुरु और शुक्र की युति बनाने से वृष राशि के जातकों के लिए भी बहुत ही लाभकारी समय आएगा. धन लाभ के योग इस राशि के जातकों के लिए भी बन रहे हैं. इस युती से बन रहे शुभ समय में प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते है. जमीन में भी फायदा हो सकता है. आपके जो कार्य रुके हुए हैं जो लंबे समय से अटके पड़े थे पूरे नहीं हो पा रहे थे उनके भी पूर्ण होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग की बात करें तो व्यापार में सफलता मिलेगी इस दौरान आप कोई भी नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं,सफलता के योग बन रहे हैं, क्योंकि यह बहुत ही शुभ समय है इस राशि के जातकों के लिए है.
मिथुन राशि:गुरु और शुक्र के युति बनाने से मिथुन राशि के जातकों पर भी इसका असर पड़ेगा. इस राशि के जातकों को भी फायदा होता दिख रहा है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. इस दौरान यह समय आपके लिए शुभता लेकर आएगा. कई शुभ समाचार भी मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में इस अवधि में नए नए संपर्क बनेंगे संपर्क का दायरा बढ़ेगा. धन लाभ के योग बनेंगे इस दौरान आपको लाभ तो होंगे लेकिन थोड़ी सतर्क भी रहे क्योंकि अपने अंदर किसी भी तरह के घमंड को ना आने दें, और बहुत ज्यादा बड़बोला ना बनें नहीं तो दिक्कत आ सकती है.
कर्क राशि: शुक्र और गुरु की युति का कर्क राशि पर भी असर पड़ रहा है. धन लाभ के योग इनके भी बढ़ रहे हैं. भाग्य पूरा साथ देगा कार्यक्षेत्र की बात करें या इनके जीवन की बात करें कई लाभकारी परिवर्तन होंगे. जमीन या कहीं भी इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं निवेश करना चाहे तो वह भी सही समय है.
सिंह राशि:गुरु और शुक्र युति बना रहा है सिंह राशि के जातकों की बात करें तो इनके लिए भी बेहतर समय है. शुभ समाचार लेकर आ रहा है. धन लाभ के योग तो बन ही रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे. कार्यक्षेत्र में भी काम की बढ़ोतरी होगी. काम ज्यादा करेंगे तो धन लाभ ज्यादा होगा, लेकिन काम ज्यादा होने की वजह से थोड़ा परेशान हो सकते हैं. मतलब इनके लिए भी उतार-चढ़ाव वाला समय रहेगा.
कन्या राशि: गुरु और शुक्र की युति का कन्या राशि पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है. कन्या राशि के जातकों के लिए भी बेहतर समय रहेगा. आपकी समस्याओं में अलग से ही कमी आएगी. धीरे-धीरे आपकी समस्याएं सुलझ सकती हैं. लंबे समय से जो कार्य अटके पड़े थे वह भी पूरे होंगे.