शहडोल।जब सितारे अपनी चाल बदलते हैं, एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं या फिर एक ही राशि में एक साथ आ जाते हैं, तो कभी उस राशि के जातक के लिए शुभ फल होता है तो कभी हानिकारक भी होता है. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो वर्तमान में मेष राशि में चांडाल योग बन रहा है, जिसके चलते इस राशि के जातकों की परेशानी बढ़ेगी. इनके मन में अशांति रहेगी और उन्हें कई शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ेगा.
मेष राशि में बन रहा चांडाल योग:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "मेष राशि में वर्तमान में गुरु और राहु एक साथ प्रवेश किए हैं. जब गुरु और राहु एक ही राशि में रहते हैं तो वहां पर चांडाल योग बनता है. गुरु तो अपने शांत स्वभाव से बैठता है, लेकिन राहु मगर के रूप से चाल बदलता रहता है.
मेष राशि में बढ़ेगी परेशानी:ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि "मेष राशि में वर्तमान में चांडाल योग बनने के कारण इस राशि के जातकों की परेशानी बढ़ेगी. मेष राशि में उथल-पुथल मचेगी. किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलेगी. कोई भी कार्य करेंगे असफलता हाथ लगेगी जिससे इस राशि के जातक परेशान होंगे. अकारण असमय में क्रोध आएगा. कोई भी कार्य करें उसमें सफल नहीं होंगे. अचानक किसी से लड़ाई झगड़ा भी होने की संभावना रहेगी. पति-पत्नी में थोड़ा मनमुटाव रहेगा. चांडाल योग बनने से ये फर्क इस राशि के जातकों में पड़ेगा इसलिए मेष राशि वाले जातक विशेष सावधानी रखें.
- Budh Margi 2023: वक्री से मार्गी हुई बुध की चाल, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत..
- Gajlaxmi Rajyog 2023: गुरु के गोचर से बना गजलक्ष्मी योग, इन 4 राशियों को मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैया से राहत
मेष राशि वाले करें ये उपाय:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "मेष राशि में चांडाल योग बनने से जो परेशानी बढ़ेगी, उसे दूर करने के लिए कम करने के लिए कुछ उपाय भी हैं. इसमें गुरु को प्रबल करें. विशेषकर मेष राशि वाले जितने जातक हैं पीला टीका लगाएं या किसी देवता को पीला फूल चढाएं. इससे राहु थोड़ा शांति से काम करेगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो राहु मेष राशि में चांडाल योग के कारण उथल पुथल कर तबाह कर देगा. परेशानी लगातार बनी रहेगी.