मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Grahan 2023 date: नए साल में कब और कितने ग्रहण होंगे? जानिए समय, तारीख और सूतक और राशियों पर प्रभाव

2023 में चार ग्रहण नजर आएंगे, इसमें 4 ग्रहण में दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे. (Grahan 2023 date and time) बता दें कि 2 सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएंगे, इसलिए उनका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. वहीं दोनों चंद्र ग्रहण भारत में दिखेंगे, जबकि एक का असर भारत में भी देखने को मिलेगा.(Solar Lunar Eclipse 2023)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 31, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 2:27 PM IST

साल 2023 के ग्रहण के बारे में पूरी जानकारी

शहडोल।नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है और हर कोई नए साल में बहुत कुछ जानना चाहता है कि नया साल कैसा होने वाला है. (Grahan 2023 date and time) ऐसे ही साल 2023 में ग्रहण की बात करें तो ज्योतिषाचार्यों की मानें तो साल 2023 में चार ग्रहण पड़ रहे हैं, जिसमें दो सूर्यग्रहण हैं और दो चंद्रग्रहण है, हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से तीन ग्रहण का कोई असर भारत में नहीं होगा, ना ही कोई दोस लगेगा और ना ही सूतक लगेगा. लेकिन आखिरी का जो चंद्रग्रहण होगा उसका असर भारत पर होगा और राशियों पर भी होगा, इसलिए लोगों को इस चंद्रग्रहण में संभल कर रहना होगा.

साल 2023 में सूर्यग्रहण:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक साल 2023 में दो सूर्यग्रहण हैं, पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को है, दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को है. यह ग्रहण भारतवर्ष में दिखाई नहीं देगा, इसलिए शास्त्र सम्मत के अनुसार इसकी मान्यता नहीं रहेगी. (Surya Grahan 2023) दोनों ही सूर्य ग्रहण में कोई सूतक नहीं लगेंगे और ना ही कोई और दोस लगेगा, और ना ही भारत के किसी स्थान में दिखाई देगा.

साल 2023 में चंद्रग्रहण:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक चंद्र ग्रहण की बात करें तो पहला चंद्रग्रहण भारतवर्ष में 5 मई 2023 को है, जो उपछाया है, इसलिए इसकी धार्मिक मान्यता नहीं है. वहीं 28 अक्टूबर 2023 को खंड चंद्रग्रहण पड़ेगा, इसका भारतवर्ष में विशेष महत्व रहेगा. (Chandra Grahan 2023) 28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण जब प्रारंभ होगा तो वो देर रात 1.04 पर स्पर्श होगा, मध्यरात्रि 1.44 होगी, और मोक्ष रात्रि में 2:23 मिनट पर होगा.

Yearly Horoscope: 5 खास योग के साथ शुरू हो रहा साल 2023, जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा..

चंद्रग्रहण में बरतनी होगी सावधानी:ज्योतिष आचार्य के मुताबिक साल के इस दूसरे चंद्रग्रहण में बहुत सावधानी बरतनी होगी. चंद्रग्रहण आने के कारण धूल भरी आंधी चलेगी, भूकंप, वज्रपात, उल्कापात और जल वृष्टि होगी, अद्भुत कोई ऐसी चीज आकाश में दिखाई देगी. (Solar Lunar Eclipse 2023)

चंद्रग्रहण का राशियों पर असर
मेष राशि: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक साल 2023 में 28 अक्टूबर को जो चंद्रग्रहण पड़ेगा है, वो मेष राशि पर होगा और मेष राशि के जितने जातक हैं उनको पीड़ा अंधत्व और लकवा की शिकायत हो सकती है. विशेषकर मेष राशि में कष्ट और घाट भी है.
वृष राशि: वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो वृष राशि वाले जातकों का खर्च अधिक होगा.
मिथुन राशि:मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो इन्हें हर दृष्टि से लाभ है, व्यापारी और राजनीतिक क्षेत्र के जो लोग हैं या नौकरी पेशा वाले हैं सभी को लाभ मिलेगा.
कर्क राशि:कर्क राशि वालों के लिए उत्तम है, सुख समृद्धि मिलेगी.

सिंह राशि:सिंह राशि वालों को अपमान है किसी के द्वारा अपमानित किया जाएगा.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों को मृत्यु समकक्ष कष्ट होगा, कहीं वाहन गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है, या कहीं बड़ी चोट लग सकती है, या लंबी बीमारी हो सकती है.
तुला राशि: तुला राशि वालों के स्त्रियों को जो तुला राशि वाले जातक हैं उनकी स्त्रियों को भी कष्ट होगा, पेट पीड़ा सिर में दर्द की शिकायत लकवा की शिकायत हो सकती है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए सुख ही सुख है.

Yearly Horoscope 2023 : मकर-कुंभ को तरक्की व मांगलिक कामों का अवसर, मीन को मिलेगा सम्मान-पुरस्कारम

धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए चिंता है जो भी काम करेंगे, कार्य पूरा ना होने के कारण व्यथित होंगे, चिंतित होंगे.
मकर राशि: मकर राशि वालों को और व्यथा है, क्योंकि मकर राशि में सूर्य की दृष्टि पड़ रही है, जिसका स्वामी शनि है. मकर राशि वालों को बहुत सावधान रहना है, क्योंकि हर दृष्टि में चाहे सामाजिक कार्य में बाधा हो, घर में मानसिक तनाव हो, घर में किसी सदस्य को लंबी बीमारी हो, किसी भी कार्य में लाभ नहीं होगा.
कुंभ राशि: कुम्भ राशि वालों के लिए लाभ ही लाभ है, उत्तम समय रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए हानि है, जो भी ठेकेदार या व्यवसाई लोग हैं, जो भी कार्य करें सोच समझकर करें. उसमें इनको हानि उठानी पड़ सकती है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details