September Grah Gochar: सितंबर में मंगल करने जा रहा है राशि परिवर्तन, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल
Grah Gochar September 2023: सितंबर में मंगल राशि परिवर्तन करने जा रहा है, जिसके चलते तीन राशि वाले मालामाल हो जाएंगे. आइए जानते हैं वो राशि कौन सी हैं-
September Ka Rashifal:सितंबर महीने की शुरुआत होने जा रही है और इसी महीने के पहले सप्ताह में ही मंगल ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है, जिसकी वजह से इन तीन राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक वर्तमान में मंगल राशि, सिंह राशि में बैठा हुआ है और 3 सितंबर को सिंह राशि से चलकर कन्या राशि में प्रवेश करेगा.
कन्या राशि में मचाएगा उथल-पुथल:ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि जैसे ही मंगल कन्या राशि में प्रवेश करेगा, थोड़ा उथल-पुथल मचाएगा. क्योंकि कन्या राशि का स्वामी बुध है और मंगल थोड़ा तेज ग्रह है तो कन्या राशि में बैठकर मंगल थोड़ा सा नुकसान करेगा, कन्या राशि के जितने भी जातक हैं, उनको सावधान रहने की जरूरत है. कन्या राशि में जैसे ही मंगल पहुंचेगा तो बुद्ध किनारा करेगा और उस राशि में प्रभावी मंगल ग्रह होगा. व्यवसाय, रोजगार, नौकरी, तरक्की में उथल पुथल रहेगा, लेकिन इन सब के बीच एक लाभ होगा मंगल की दृष्टि पड़ने से राजनीति में प्रचार प्रसार और लोगों को पक्ष में करने का एक बहुत अच्छा मौका मिलेगा.
इन तीन राशि वालों को होगा फायदा:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि मंगल जैसे ही कन्या राशि में प्रवेश करेगा, तो वृश्चिक राशि, कुंभ राशि और मेष राशि इन तीन राशियों के लिए तो बहुत ही फायदेमंद होगा.
वृश्चिक राशि:कन्या राशि में बैठकर जब मंगल ग्रह की दृष्टि वृश्चिक राशि में पड़ेगी, तो वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है और मंगल जब कन्या राशि से देखेगा तो वहां बैठकर के मंगल बहुत ही मजबूत ग्रह बनेगा. जितने भी वृश्चिक राशि के जातक हैं, उनके लिए अच्छा सुनहरा समय रहेगा. जो व्यवसाई हैं, उनके लिए भी लाभप्रद है, इसके अलावा जो शनि से संबंधित जैसे लोहा है, कोयला है, पत्थर है, ऐसे व्यवसाय जो करते हैं, विशेष लाभ होगा. जो अनाज का व्यवसाय करते हैं जैसे दलहन, तिलहन उनको भी लाभ होगा, जो कर्मचारी हैं वो स्वस्थ रहेंगे और शासन के कामकाज में उनकी रुचि अच्छी बढ़ेगी. विद्यार्थियों का करियर बढ़ेगा और जिनके ऊपर राहु की दृष्टि पड़ रही है, राहु की दृष्टि भी दूर रहेगी. राहु का कोई प्रभाव नहीं रहेगा और मंगल वहां प्रबल होकर के उनका रक्षक रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि का स्वामी शनि है, जैसे ही मंगल की दृष्टि कुंभ राशि में पड़ेगी वैसे शनि का प्रभाव थोड़ा काम होगा. शनि किनारे होगा और कुंभ राशि वालों के स्वास्थ्य में परिवर्तन होगा, स्वास्थ्य में लाभ होगा. व्यवसाय की ओर भी अच्छा रहेगा, इस राशि के जातकों का दूसरों से तालमेल अच्छा रहेगा. पारिवारिक कलह सुलझेगा, आपस में मनमुटाव नहीं रहेगा. प्रेम भाव बना रहेगा, विद्यार्थियों का करियर उत्तम रहेगा और जितने भी कुंभ राशि के जातक हैं. धार्मिक रुचि बढ़ने की पूर्ण संभावना रहेगी.
मेष राशि: मेष राशि का स्वामी मंगल है और कन्या राशि में बैठकर के जब मंगल मेष राशि को देखेगा, अपने घर को देखेगा तो इसमें जितने भी जातक हैं स्वास्थ्य में उनको लाभ मिलेगा. कहीं भी पैसा फंसा हो उनको लाभ मिलेगा, कोई भी व्यवसाय करें या कर रहे हैं, उसमें भी लाभ मिलेगा. दूसरों से तालमेल अच्छा बना रहेगा, सोना-चांदी आदि खरीदने का बेहतर मौका रहेगा, जहां भी पैसा फसाएंगे उसमें उनका उत्तम समय रहेगा और हर दृष्टि से उनको लाभकारी होगा.