शहडोल। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है. क्योंकि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार कमी आ रही है. जिले में अब रोजाना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या देखने को मिल रही है.
रविवार को एक बार फिर से जिले में जहां 16 नए कोरोना मरीज सामने आए तो वहीं 49 लोगों ने कोरोना से जंग जीती. बता दें, यह सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है, जब संक्रमित मिलने वाले मरीजों से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है.
रविवार को शहडोल जिले में टोटल 344 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसमें से 317 सैंपल नेगेटिव पाए गए. वहीं 16 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 11 सैंपल रिजेक्ट किए गए, वहीं 49 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती. जिले में अब तक 2067 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे. जिनमें से 1,771 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 273 मरीज अब भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-MP उपचुनाव: सांवेर में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
जिले के एक्टिव मरीजों में से कुछ मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं तो वहीं कुछ होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. होम आइसोलेट मरीजों के लिए CMHO ऑफिस में 24 घंटे ड्यूटी पर कुछ डॉक्टर्स को भी रखा गया है, जो होम आइसोलेट मरीजों से दिन में दो बार बात करते हैं और उसी हिसाब से उन्हें सलाह देते हैं.