शहडोल। जिले में क्रिकेट का गजब का क्रेज है. खासकर यहां की लड़कियों में तो क्रिकेट का जुनून सवार है तभी तो यहां की लड़कियां प्रदेश, देश से लेकर दुनियाभर में अपना और जिले का नाम रोशन कर रही हैं.
क्रिकेट फैन हैं शहडोल की लड़कियां, सिर चढ़कर बोल रहा वर्ल्डकप का क्रेज - cricket fan
शहडोल जिले की लड़कियों के सिर पर क्रिकेट का जनून सवार है. वो वर्ल्डकप के लिए खासी उत्साहित हैं. इस जिले ने महिला क्रिकेट को कई नगीने दिए हैं.
जिले की लड़कियां महिला क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रही हैं. नीली जर्सी पहनकर पूजा वस्त्रकार और पूनम सोनी जैसी क्रिकेटर महिला क्रिकेट का मान बढ़ा रही हैं तो वहीं जिले की दो लड़कियों का एनसीए के लिए सेलेक्शन हुआ है.
इंग्लैंड एंड वेल्स में हो रहे वर्ल्ड कप को देखने के लिए लड़कियां बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वो वर्ल्ड कप के मैच देखने को लेकर उत्साहित है और उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे हाई क्लास मैच देखकर वो बहुत कुछ सीखेंगी.