मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: रिटायर्ड कर्मचारी से प्रेमिका ने की धोखाधड़ी, नाती के साथ मिलकर लगाया 44 लाख का चूना

शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कर्मचारी से उसकी प्रेमिका ने नाती के साथ मिलकर 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. इस मामले को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

shahdol crime news
रिटायर्ड कर्मचारी से प्रेमिका ने की धोखाधड़ी

By

Published : Feb 21, 2023, 11:09 PM IST

बुढार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा

शहडोल। जिले के बुढार थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक रिटायर्ड कर्मचारी को उसकी प्रेमिका ने अपने नाती के साथ मिलकर 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी है. प्रेमी ने इस मामले की पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक ये मामला जिले के बुढार थाना क्षेत्र का है. रज्जू सिंह जो कि एसईसीएल के बंगवार कॉलरी में काम करता था. वह खैरहा थाना क्षेत्र के जरवाही गांव का रहने वाला था. रज्जू सिंह साल 2010 में रिटायर हो गया था और उसकी पहली पत्नी से उसकी ज्यादा नहीं बनती थी, अक्सर उसकी बहस हो जाती थी, जिसकी वजह से वह अपनी प्रेमिका के पास जाता था और उससे संबंध भी हो गए. उसी के पास ज्यादा समय व्यतीत करता था.

Cow Slaughter Case In Bhopal: भोपाल में गौ हत्या का दूसरा मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था रज्जू सिंहः वहीं, रज्जू सिंह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था. इसलिए जब भी प्रेमिका को पैसों की जरूरत होती थी तो वह अपनी प्रेमिका के नाती के साथ जाकर पैसे निकालता था और प्रेमिका का नाती हर बार रज्जू सिंह के खाते से ज्यादा पैसे निकालती और रज्जू सिंह को कम बताती थी. इस तरह से प्रेमिका व उसका नाती ने रज्जू सिंह के खाते से 44 लाख रुपये निकाल लिए. जब एक बार रज्जू सिंह को अपने घरेलू काम के लिए पैसों की जरूरत हुई और वह बैंक पहुंचा, तो बैंक में पता चला कि उसके खाते में पैसे ही नहीं है. इस बात की जानकारी जब रज्जू सिंह को लगी तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई और उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Katni Crime News: घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू से की युवक की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

पुलिस मामले की कर रही है पड़तालःइस मामले में बुढार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रज्जू सिंह का एक महिला से संबंध हो गया था. महिला नाती मिथलेश को घरेलू काम के लिए पैसों की जरूरत के लिए रज्जू सिंह के बैंक ले जाती थी और कम राशि बताकर ज्यादा राशि निकाल लेती थी. इस तरह से रज्जू सिंह के खाते से धोखाधड़ी करके 44 लाख रुपये निकाल लिए. उन्होंने बताया कि प्रेमिका और नाती के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details