शहडोल।पुलिस ने अंधे हत्याकांड का का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि गोहपारू थाना के तहत 28 वर्षीय संदीप नाम के युवक की हत्या हुई. प्रेमिका ने ही प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक संदीप गुप्ता जोकि गोहपारू का रहने वाला था और गोहपारू के ही काजल सोनी नाम की 22 साल की लड़की से बात किया करता था. संदीप का विवाह हो जाने पर काजल सोनी ने उससे बात करने से मना किया. लेकिन संदीप गुप्ता काजल का लगातार एक साल से शहडोल से आते- जाते वक्त पीछा किया करता था एवं दूरबीन के माध्यम से काजल के घर में एवं बाथरूम में आते- जाते नजर रखता था.
युवती को मिल गया नया प्रेमी :इस बीच काजल सोनी की दोस्ती कोतमा के रहने वाले अफरोज अंसारी नाम के युवक से हो गई. जिसे उसने संदीप गुप्ता के बारे में बताया और किस तरह से वो मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित कर रहा है. इसके बाद संदीप गुप्ता के मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो लेने के लिए काजल सोनी और उसके नए प्रेमी ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इस योजना के तहत काजल सोनी अपने घर भोपाल से शहडोल के लिए निकल रही थी, तभी उसने अपने पर्स में चाकू यह सोच कर रखा कि अगर आज संदीप ने पीछा किया तो मार डालूंगी.