मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार - शहडोल एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी

शहडोल में युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

Awadhesh Kumar Goswami, SP
शहडोल में युवती से गैंगरैप

By

Published : Feb 24, 2021, 7:15 PM IST

शहडोल। 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं. जहां गैंग रेप मामले में चार आरोपी फरार थे उनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. शहडोल जिला के जैतपुर थाना अंतर्गत हाल ही में 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले के सभी आरोपी फरार थे. इन चारों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है.

अवधेश कुमार गोस्वामी, एसपी
  • गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार

शहडोल जिले के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि थाना जैतपुर में 20 तारीख को गैंगरेप की वारदात में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसमें तीन आरोपी आज गिरफ्तार किए गये हैं. मुख्य आरोपी विजय त्रिपाठी, राजेश शुक्ला निवासी गढ़ा घाट थाना जैतपुर और मुन्ना ठाकुर निवासी बलभद्रपुर थाना जैतपुर का है. एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चौथे आरोपी की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि हाल ही में शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत एक शर्मनाक घटना सामने आई थी. जिसमें एक 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. शिकायत के बाद जैतपुर थाने में चार आरोपियों के खिलाफ पर प्रकरण दर्ज किया गया था. आरोपियों में एक भाजपा के जैतपुर मंडल अध्यक्ष का भी था. शिकायत मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. जिन्हें पकड़ने में अब पुलिस को कामयाबी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details