शहडोल। वनकर्मियों पर हो रहे हमले के विरोध में शहडोल जिला मुख्यालय के सीसीएफ ऑफिस पर वनाधिकारी और कर्मचारियों ने उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया. वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि यह प्रदर्शन वन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों पर आए दिन माफिया जानलेवा हमले कर रहे हैं. कभी जंगलों में अवैध शराब बनाने के मामले सामने आते हैं तो कभी जंगली जानवरों के शिकार के. साथ ही विपरित परिस्थितियों के बीच कर्मचारी अपनी ड्यूटी करते हैं.
वन कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन - वन विभाग हमला शहडोल
शहडोल वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने खुद की सुरक्षा के लिये सीसीएफ ऑफिस पर प्रदर्शन किया. माफियाओं द्वारा लगातार कर्मचारियों पर हमले किये जाते हैं जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन में कई अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद.
अवैध लकड़ी जब्त करने गए वन अमले पर जानलेवा हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश
कर्मचारियों ने अपने प्रदर्शन के दौरान माफियाओं से जान के खतरे की बात मुख्य रूप से रखी. बता दें वनकर्मचारियों पर कई बार कार्रवाई के दौरान हमले किये जाते हैं. जिसमें कर्मचारी घायल हो भी होते हैं और कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिलती हैं. जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.