मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैगा आदिवासी बहुल गांव में क्रिकेट नहीं , फुटबॉल का है क्रेज - संभाग स्तरीय टूर्नामेंट

शहडोल जिले के बैगा आदिवासी बहुल गांव में क्रिकेट नहीं, बल्की फुटबॉल का क्रेज है. यहां के युवा स्थानीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जिले के पड़मनिया कला गांव में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता बैगा युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Football tournament going on in Baiga dominated village, final match on 2 February in shahdol
शहडोल में खेला जा रहा संभाग स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट

By

Published : Jan 27, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:40 PM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर पड़मनिया कला गांव में इन दिनों फुटबॉल का बड़ा टूर्नामेंट चल रहा है. इस संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में ग्रामीण अंचलों की 16 टीम हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि, इसका आयोजन रॉयल युवा फुटबॉल क्लब की तरफ से करवाया जा रहा है, जिस क्लब में टोटल बैगा आदिवासी खिलाड़ी हैं. इस प्रतियोगिता के संयोजक अनिल साहू बताते हैं कि, इस क्लब में शामिल बैगा आदिवासी युवा शानदार फुटबॉल खेलते हैं, पिछले 3 साल से इस फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन इसी क्लब की तरफ से करवाया जा रहा है.

शहडोल में खेला जा रहा संभाग स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट

हर साल होता है टूर्नामेंट का आयोजन
टूर्नामेंट का आयोजन 25 जनवरी से चल रहा है, 2 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.

कई आदिवासी युवा लेते हैं हिस्सा
इस टूर्नामेंट की खासियत है कि, इसमें कई ऐसी टीमें भी हिस्सा लेती हैं, जिनमें आदिवासी युवा ही खेलते हैं.

यहां क्रिकेट नहीं, फुटबाल का है क्रेज
जहां एक ओर पूरे देश में क्रिकेट का बोलबाला है, तो वहीं दूसरीं ओर इस आदिवासी बहुल गांव में फुटबॉल का क्रेज है, यही वजह है कि यहां पिछले कई सालों से फुटबॉल का बड़ा आयोजन हो रहा है. फुटबॉल का ये टूर्नामेंट क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details