मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा, गंदगी को लेकर लगाई फटकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद मैदानी अमला लगातार एक्शन में जुट गया है, जहां खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की.

raid on Namkeen factory
नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई

By

Published : Dec 8, 2020, 10:57 AM IST

शहडोल। मिलावटखोरों के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से ही मैदानी अमला लगातार एक्शन मूवमेंट में नजर आ रहा है. जगह-जगह पर जाकर जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में खाद्य विभाग ने जिला मुख्यालय स्थित एक नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की, इस दौरान खाद्य सामग्रियों के सैंपल भी कलेक्ट किए गए.

नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई
नमकीन व्यापारी के कारखाने में खाद्य विभाग का छापा

मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन मुहिम के तहत खाद्य विभाग ने जिला मुख्यालय स्थित एक नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान खाद्य अधिकारी ने फैक्ट्री से नमकीन बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामाग्रियों के सैंपल भी लिए.

इस पूरी कार्रवाई को लेकर खाद्य अधिकारी ब्रजेश विश्वकर्मा ने बताया कि, ये एक्शन मिलावटखोरों के खिलाफ लिया जा रहा है. इसीलिए खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग भी तेज की गई है, जिससे मिलावट करने वालों को पकड़ा जा सके.

गंदगी का लगा था अंबार

हालांकि, इस दौरान नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ था, जिसे बाद खाद्य अधिकारियों ने सफाई रखने की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details