मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में बदमाशों ने दो भाईयों को मारा चाकू, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना - बदमाशों ने दो भाइयों को चाकू से गोदा

शहडोल के वार्ड नंबर 24 के किरन टॉकीज इलाके में पांच बदमाशों ने मामूली विवाद के चलते दो भाइयों को चाकू से गोद दिया. जिसमें दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

बदमाशों ने दो भाइयों को चाकू से गोदा

By

Published : Oct 16, 2019, 11:43 PM IST

शहडोल। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, कानून व्यवस्था बिगड़ती नज़र आ ही है. जिसके चलते 5 युवकों ने दो सगे भाइयों पर मामूली विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

शहर के वार्ड नंबर 24 के किरन टाकीज के पास दो सगे भाइयों पर पंकज, पवन औचानी समेत चचेरा भाई गौरव को मामूली विवाद के चलते आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया, उनकी यह करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही में भी कैद हो गई है.

बदमाशों ने दो भाइयों को चाकू से गोदा

बता दें पंकज अपने घर पर था, तभी घर के बाहर कुछ लोगों की आपस में तेज आवाज में गाली गलौच करने की आवाज सुनाई दी बाहर निकल कर देखा तो 5 युवक घर के सामने आपस मे गाली गलौच कर रहे थे. जिन्हें पंकज ने घर के सामने गाली देने से मना किया. लेकिन उन अपराधियों को ये नागवार गुजरा. आरोपियों ने पंकज पर चाकू से हमला बोल दिया. हो हल्ला होने पर पंकज का भाई पवन व चचेरा भाई गौरव बीच बचाव करने लगे. तभी अपराधियों ने उनके ऊपर भी चाकू से हमला बोल दिया. घटना में पंकज व पवन को गंभीर चोट आई हैं. वहीं गौरव को हल्की चोट आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं इस घटना के बाद जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्ता के विरोध में शहर के लोग काफी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details